शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. maksi loot
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 अप्रैल 2015 (13:31 IST)

12 साल के बालक ने लूटे थे 15 लाख!

12 साल के बालक ने लूटे थे 15 लाख! - maksi loot
-सुलभ व्यास
 
मक्सी। गत 8 अप्रैल को नगर में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के सामने से दिनदहाड़े हुई 15 लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने एक बालक को पकड़ा है। उसके पास से 9 लाख 80 हजार रुपए बरामद हुए हैं।  
 
शाजापुर में एक पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक अविनाश शर्मा ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जांच के लिए गठित टीम ने बैंक शाखा सीसीटीवी फुटेज आदि की जांच के बाद पचोर थाने के फूलखेड़ी गांव में रहने वाले 12 वर्षीय बालक को पकड़ा। पूछताछ में उसने लूटे गए रुपए अपने घर के पीछे गड़े होना बताया।
 
पुलिस मौके पर पहुंची और लूटे गए 15 लाख में से 9 लाख 80 हजार रुपए बरामद किए। शर्मा ने बताया कि बाकी के रुपयों का पता लगाने के लिए विवेचना जारी है। वहीं इस लूट में और कौन-कौन शामिल थे, इसका भी पता लगाया जा रहा है।
 
ये थे टीम में : पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लूट के मामले की जांच के लिए गठित टीम में एएसपी महेंद्र तारणेकर, एसडीओपी अरविंद ठाकुर, मक्सी थाना प्रभारी आरएस सेंगर, एसआई भीमसिंह पटेल, एसएस शर्मा, आनंद शर्मा, आरक्षक महेश जाट उज्जैन, विनोश शर्मा, चंद्रपाल जाट, विकास तिवारी शामिल थे। 
 
ऐसे हुई थी लूट : जिला सहकारी बैंक के भृत्य मिथलेश शर्मा गत 8 अप्रैल को सुबह लगभग 11.30 बजे एसबीआई शाखा मक्सी से 15 लाख रुपए लेकर निकले थे। शाखा के बाहर शर्मा रुपयों भरा बैग अपनी मोपेड पर टांगकर उसे स्टार्ट कर रहे थे कि उन्हें धक्का देकर अज्ञात बदमाश बैग लूट ले गया था। यह रकम कृषि उपज मण्डी समिति में समर्थन मूल्य पर खरीदे गए गेहूं के लिए थी, जिसका भुगतान किसानों को सहकारी बैंक के माध्यम से किया जाना था।