गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Holi of Naga sadhu in Ujjain
Written By
Last Modified: उज्जैन , गुरुवार, 24 मार्च 2016 (11:57 IST)

नागा साधुओं ने खेली गोबर से होली

नागा साधुओं ने खेली गोबर से होली - Holi of Naga sadhu in Ujjain
उज्जैन। सिंहस्थ महाकुंभ में शामिल होने उज्जैन आए नागा साधुओं ने उज्जैन में अपनी परंपरा के मुताबिक होली खेली।
 
क्षिप्रा नदी के किनारे दत्त अखाड़े में नागा साधुओं ने गोबर और गोमूत्र से होली खेली। करीब 10 ड्रम गोबर से खेली गई होली में सैकड़ों नागाओं ने हिस्सा लिया।
 
इस होली में कलेक्टर और कमीश्नर को भी गोबर से नहलाया गया। गोबर में कस्तूरी, केसर सहित कई औषधियां मिलाई गई थी।