गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. emergency landing of air plane in Indore
Written By
Last Modified: इंदौर , रविवार, 8 जुलाई 2018 (11:49 IST)

उड़ते विमान में यात्री को हार्टअटैक, इंदौर में आपात लैंडिंग

उड़ते विमान में यात्री को हार्टअटैक, इंदौर में आपात लैंडिंग - emergency landing of air plane in Indore
इंदौर। नई दिल्ली से पुणे जा रहे एक निजी एयरलाइन के विमान को रविवार को यहां देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया। यह फैसला विमान में सवार 52 वर्षीय यात्री को दिल का दौरा पड़ने के कारण किया गया।
 
देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे की निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि इंडिगो एयरलाइन की उड़ान संख्या 6ई-769 में सवार सुरेश कुमार राणा (52) की तबीयत सफर के दौरान अचानक बिगड़ गई। इसके बाद विमान को आपात स्थिति में स्थानीय हवाई अड्डे पर रविवार को सुबह करीब 9.30 बजे उतारा गया।
 
उन्होंने बताया कि हवाई अड्डा प्रशासन ने एयरलाइन के अनुरोध पर एम्बुलेंस तथा डॉक्टर की फौरन व्यवस्था की और राणा को एक निजी अस्पताल भेजा गया। अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि नई दिल्ली निवासी राणा को गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती किया गया है। इलाज के बाद उनकी हालत फिलहाल स्थिर है।
 
डॉक्टर ने बताया कि शुरुआती मेडिकल जांचों के बाद लगता है कि राणा को पहले भी हृदय संबंधी विकार रह चुका है। उनकी हालत पर बराबर निगरानी रखी जा रही है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
चलती बस में महिला कांस्टेबल से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार