शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. donation for ponds in Mosque
Written By
Last Modified: छतरपुर , शनिवार, 23 अप्रैल 2016 (16:47 IST)

अच्छी पहल, मस्जिदों में तालाब के लिए चंदा...

अच्छी पहल, मस्जिदों में तालाब के लिए चंदा... - donation for ponds in Mosque
- कीर्ति राजेश चौरसिया
छतरपुर। पन्ना नगर के हृदयस्थल में स्थित ऐतिहासिक धर्मसागर तालाब के गहरीकरण और सौन्दर्यीकरण के लिए एक ओर जहां हर जाति, वर्ग, संप्रदाय, के लोग सार्वजानिक रूप से सहयोग कर श्रमदान कर रहे हैं, तो वहीँ छोटे बच्चे भी पहल में कमतर नहीं हैं। बच्चे अपनी एकत्रित पॉकेट मनी से (गुल्लक फोड़कर) सहयोग कर अपनी भागीदारी दर्ज करा रहे हैं।
 
इसी तारतम्य में अब लोगों की धार्मिक भावनाओं के साथ मानवीय भावनाएं भी जागृत हुई हैं और इसी का नतीजा है कि जहां पन्ना नगर के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिदों में एकत्रित होकर चंदा जुटाया, जिसके फलस्वरूप नगर की तीन मस्जिदों में कुल 32 हजार 786 रुपए एकत्र हुए।
 
यह राशि मोहल्ला आगरा मस्जिद (11 हजार 786), मोहल्ला किशोरगंज जामा मस्जिद (10 हजार 565) और मोहल्ला रानीगंज मस्जिद (10 हजार 250) से एकत्रित हुई और कलेक्टर पन्ना को देकर ऐतिहासिक तालाब के जीर्णोद्धार, गहरीकरण और सौन्दर्यीकरण हेतु प्रदान किए गए। नगर के बीचोबीच बसा यह तालाब सभी वर्गों के लोगों का आकर्षण का केंद्र है।
 
इस अच्छी शुरुआत के बाद उम्मीद है कि आने वाले समय में हजारों-लाखों हाथ इस तरह की मदद के लिए आगे आएंगे।