गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Domestic violence
Written By
Last Modified: मंगलवार, 9 जून 2015 (18:52 IST)

खंडवा जिले में यह कैसी दरिंदगी!

खंडवा जिले में यह कैसी दरिंदगी! - Domestic violence
-प्रतीक मिश्रा
 
खंडवा। जिले के कई इलाकों में आज भी ऐसे दरिंदे हैं, जो अपने घर की महिला सदस्य को जानवरों की तरह मारते हैं। ऐसी ही दरिंदगी का शि‍कार बनी शारदाबाई, जिसे उसके ससुराल वालों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।
 
जिले के धनगांव थाना क्षेत्र के गांव सलाई में रहने वाली शारदाबाई ने अपने साथ हुई बर्बरता की रिपोर्ट मंगलवार को जावर थाने में दर्ज कराई। उसने बताया कि वह 8 जून को सुबह 10 बजे घर में बैलों को चारा डालने के लिए निकल रही थी, तभी उसके पति शंकर, देवर ओंकार और सास केलूबाई ने दरवाजा बंद कर लिया। उसके बाद तीनों ने उसे लकड़ी व मोगरी से बुरी तरह मारने लगे। उसके गिरने, रोने-चिल्लाने और छोड़ देने की गुहार के बावजूद तीनों ने मारना जारी रखा। चिल्लाने पर उसका मुंह दबा दिया गया। उसे चेहरे, हाथ, पैर और पीठ में काफी चोटें आई हैं। ये लोग बुरी तरह मारने के बाद उसे उसके मायके लखनगांव छोड़ गए। 
 
शारदाबाई ने बताया कि उसकी सास शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए परेशान करती और ताने मारती है। वह कहती है कि तू शादी में कुछ लेकर नहीं आई। अब मायके से 20 हजार रुपए लेकर आ, नहीं तो तुझे घर में नहीं घुसने देंगे। उसे जान से मारने की धमकी भी देते हैं। 
 
शारदाबाई ने अपनी मां और भाई के साथ लखनगांव से जावर थाने आकर शिकायत दर्ज कराई। इस पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 498 ए, 323, 342, 506 और 34 के तहत मुकदमा कायम किया है। 
 
- पीड़ित महिला ने जावर थाने में शि‍कायत दर्ज कराई है। मामला धनगांव थाने का है, इसलिए केस डायरी वहां भेजी जाएगी। - वीएस सिसौदिया, टीआई, जावर