शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Dhar news
Written By
Last Modified: धार , मंगलवार, 24 मार्च 2015 (22:20 IST)

एसडीएम ने साइकल से किया दौरा

एसडीएम ने साइकल से किया दौरा - Dhar news
-चयन राठौड़

धार। शहर की साफ-सफाई की व्यवस्था का जिम्मा एसडीएम नीरजसिंह कुशवाह (आईएएस) ने संभाला है। उनके दिए निर्देशों का कितना पालन हो रहा है, इसकी पड़ताल के लिए मंगलवार को अलसुबह एसडीएम साइकिल से ही शहर के दौरे पर निकल गए और करीब सात किलोमीटर घूमे।  
निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि चौराहों पर कचरा पड़ा हुआ है। इस पर नाराजी जताते हुए उन्होंने सफाई कर्मियों और नपा अधि‍कारियों से पूछा कि यहां पर से कचरा क्यों नहीं उठा है, क्या समय हो रहा है। आप देख रहे हो ना। स्वास्थ्य शाखा के कर्मचारियों ने कचरा एकत्रित करने के बाद 10 बजे तक कचरा उठाने की बात कही। 
 
सात किलोमीटर घूमे : एसडीएम ने अपने निवास से देवीजी तालाब रोड, नालछा दरवाजा, बस स्टैंड सहित करीब सात किलोमीटर साइकिल का फेरा लगाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान चौराहों पर जगह-जगह कचरा पड़ा था। 
 
निरीक्षण के दौरान सीएमओ आधारसिंह भी पहुंच गए थे। उन्होंने कचरा न उठने पर एसडीएम को सफाई दी। स्वास्थ्य शाखा समिति प्रभारी सुरेश पिपलौदिया के निर्देश के बाद देवीजी मंदिर प्रांगण में सफाई और दवाई छिड़काव के साथ मार्ग पर भी सफाई अभियान चलाया गया।
 
हटेंगी मटन की दुकानें : एसडीएम कुशवाह ने शहर के मध्य संचालित मटन मार्केट को नगर पालिका के तय स्थान पर लगाने के लिए पहल शुरू कर दी है। बुधवार को कुशवाह नपा अधिकारियों के साथ मटन मार्केट के व्यापारियों से चर्चा करेंगे और प्रस्तावित स्थल की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण करेंगे। 
 
उल्लेखनीय है कि मटन मार्केट के लिए नगर पालिका ने इमलीवन क्षेत्र में स्थल चयन किया है। यदि एसडीएम की बात पर व्यापारी सहमत हो जाते हैं तो शहर के मध्य से मटन मार्केट स्थानांतरित हो जाएगा।