गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Demolished disputed house in Indore
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 5 जुलाई 2019 (13:48 IST)

इंदौर में ढहाया विवादित मकान, जहां हुआ था 'बल्ला कांड'

इंदौर में ढहाया विवादित मकान, जहां हुआ था 'बल्ला कांड' - Demolished disputed house in Indore
इंदौर। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की हरी झंडी मिलने के 3 दिन बाद इंदौर नगर निगम ने यहां गंजी कम्पाउंड क्षेत्र में दो मंजिल की जर्जर इमारत को शुक्रवार को आखिरकार ढहा दिया। इस मकान को ढहाए जाने की मुहिम के विरोध के दौरान 9 दिन पहले भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने नगर निगम के एक भवन निरीक्षक को क्रिकेट के बैट से पीट दिया था।

अधिकारियों ने बताया कि भाजपा विधायक के साथ बड़े विवाद की जड़ रहे जर्जर मकान को यहां पिछले 24 घंटे से जारी बारिश के बीच ढहाया गया। नगर निगम आयुक्त आशीष सिंह ने बताया, गंजी कम्पाउंड क्षेत्र के जर्जर मकान को अर्थमूविंग मशीन की मदद से घंटेभर में ढहा दिया गया। पुरानी निर्माण शैली का यह मकान इतना कमजोर हो चुका था कि अर्थमूविंग मशीन के चंद पंजे पड़ते ही भरभराकर गिर गया उन्होंने बताया कि जर्जर मकान को ढहाए जाने की मुहिम के दौरान मौके पर एहतियात के रूप में पुलिसबल की तैनाती की गई थी।

सिंह ने बताया कि इस जीर्णशीर्ण मकान को ढहाने का फैसला इसलिए किया गया, क्योंकि दशकों पुरानी इमारत बारिश के मौसम में जानमाल के लिए खतरनाक साबित हो सकती थी। नगर निगम आयुक्त ने बताया कि मामले में उच्च न्यायालय की इंदौर पीठ के आदेश का पालन करते हुए प्रभावित परिवार को भूरी टेकरी क्षेत्र में बनाई गई एक बहुमंजिला इमारत में फ्लैट मुहैया कराया गया है। यह परिवार इस मकान में 3 महीने तक अस्थाई तौर पर रह सकता है। यह इमारत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए बनाई गई है।

गंजी कम्पाउंड क्षेत्र के जर्जर मकान में बरसों से किराएदार की हैसियत से रह रहे श्रीवंश परिवार ने इस इमारत को जमींदोज करने के नगर निगम के फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। अदालत ने इस निर्णय के अमल पर रोक लगाए जाने की गुहार मंगलवार को हालांकि खारिज कर दी थी, लेकिन याचिकाकर्ता को फौरी राहत प्रदान करते हुए शहरी निकाय को आदेश दिया था कि मकान ढहाए जाने से पहले प्रभावित परिवार को 2 दिन के भीतर अस्थाई निवास की वैकल्पिक सुविधा मुहैया कराई जाए।

गंजी कम्पाउंड क्षेत्र के संबंधित मकान को ढहाने की मुहिम के विरोध के दौरान 26 जून को बड़ा विवाद हुआ था। इस दौरान भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने नगर निगम के एक भवन निरीक्षक को क्रिकेट के बैट से पीट दिया था। आकाश, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं। वे 'बल्ला कांड' में गिरफ्तारी के बाद जिला जेल से रविवार सुबह जमानत पर रिहा हुए थे।