मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Breast cancer
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 अक्टूबर 2016 (19:04 IST)

सनावदिया में स्तन कैंसर जागरूकता कार्यक्रम

सनावदिया में स्तन कैंसर जागरूकता कार्यक्रम - Breast cancer
इंदौर। संगिनी कैंसर केयर सोसायटी द्वारा द्वारा सोमवार को ग्राम सनावदिया में स्तन कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
सोसायटी की सचिव जनक पलटा मगिलिगन ने बताया कि शासकीय माध्यमिक विद्यालय सनावदिया में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय महिलाओं के साथ ही एनएसएस शिविर में शामिल सेंट रैफियल विद्यालय की छात्राओं ने भी भाग लिया। 
उन्होंने बताया कि संगिनी की शुरुआत स्व. डॉ. अनुपमा नेगी ने 2007 में की थी। इसका उद्देश्य स्तन कैंसर से पीड़ित महिलाओं को भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक मदद देना है। इस अवसर पर डॉ. सीमा विजयवर्गीय ने पॉवर पाइंट प्रजेंटेशन के जरिए स्तन कैंसर और उसके बचाव एवं उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी।