बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव
  4. »
  5. मध्यप्रदेश
Written By ND

मप्र-छग में हार पर राहुल गाँधी ने माँगी रिपोर्ट

मप्र-छग में हार पर राहुल गाँधी ने माँगी रिपोर्ट -
- धीरज कनोजिया, नई दिल्ली। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को मिली करारी हार से पार्टी महासचिव राहुल गाँधी ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। राहुल ने दोनों राज्यों की हार के कारणों पर केंद्रित रिपोर्ट प्रदेश से मँगवाई है। राहुल गाँधी ने दोनों प्रदेशों के नेतृत्व पर भरोसा नहीं करते हुए युवक कांग्रेस के कुछ प्रमुख पदाधिकारियों को यह काम सौंपा है।

सूत्रों के मुताबिक राहुल गाँधी ने सोनिया के निजी सचिव वी. जॉर्ज और कांग्रेस सचिव जितेंद्रसिंह के माध्यम से दोनों प्रदेशों के अपने सिपहसलारों को एक संदेश भिजवाया है। संदेश में कहा गया है कि वे चुनावी हार की निष्पक्ष समीक्षा चाहते हैं। वे जानना चाहते हैं कि आखिर पार्टी को क्यों हार मिली।

यह रिपोर्ट सिर्फ पार्टी की अंदरूनी उठापटक पर ही आधारित नहीं हो, बल्कि जनता की राय को भी इसमें शामिल किया जाए। सूत्रों के मुताबिक राहुल दोनों राज्यों की जनता के रुख को जानना चाहते हैं। राहुल ने यह रिपोर्ट एक हफ्ते के अंदर भेजने को कही है। रिपोर्ट में दोनों राज्यों की सभी सीटों में चुनावों में कांग्रेस की वास्तविक स्थिति माँगी है।