शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By भाषा
Last Modified: इंदौर , बुधवार, 27 जून 2012 (23:55 IST)

नकली पुलिस से असली पुलिस परेशान

नकली पुलिस से असली पुलिस परेशान -
खुद को 'खाकीधारी' बताकर यहां आए दिन ठगी की संगीन वारदातों को अंजाम दे रहे बदमाश पुलिस के लिए सिरदर्द बन गए हैं, जिनके निशाने पर खासकर बुजुर्ग और महिलाएं होती हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ए. साई मनोहर ने बताया, इस तरह की वारदातों को एक खास गिरोह अंजाम दे रहा है। पिछले दिनों इस गिरोह के कुछ सदस्य दिल्ली और इंदौर में पकड़े गए थे। गिरोह के बाकी सदस्यों की धरपकड़ की कोशिशें जारी हैं। पुलिस के मुताबिक शहर के अलग-अलग इलाकों में अब तक नकली पुलिसकर्मियों की ठगी की 30 से ज्यादा वारदातें सामने आ चुकी हैं।

इन वारदातों को अंजाम देने का तरीका तकरीबन एक जैसा है। ऊंची कद-काठी और कड़क आवाज वाले बदमाश राह चलते लोगों, खासकर बुजुर्गों और महिलाओं को रोकते हैं और खुद को पुलिसकर्मी बताते हैं।

इसके बाद वे तलाशी अभियान के नाम पर या बढ़ते अपराधों का भय दिखाकर उनके जेवरात और नकदी अपने कब्जे में कर लेते हैं। शिकार कुछ समझ सकें, इससे पहले ही नकली पुलिसकर्मी उसका सारा माल ठगकर चंपत हो जाते हैं।

इसी तरह की ताजा वारदात में दो अज्ञात बदमाश भंवरकुआं क्षेत्र में 26 जून को सिरियाबाई लालवानी (80) से लाखों रुपये के जेवरात ठगकर फरार हो चुके हैं। नकली पुलिसकर्मियों से सुरक्षा के लिए पुलिस आम लोगों को सावधानी का संदेश भी दे रही है।

जैसा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कहते हैं, असली पुलिस अपराध की अफवाह फैलाकर आम राहगीरों के जेवरात कभी नहीं उतरवाती। हमारी शहरवासियों से अपील है कि वे नकली पुलिसकर्मियों के झांसे में न आएं और ऐसे ठगों से सावधान रहें। (भाषा)