शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By वार्ता
Last Modified: उज्जैन (वार्ता) , शुक्रवार, 24 जुलाई 2009 (16:31 IST)

उज्जैनवासियों को अब प्रतिदिन पानी मिलेगा

उज्जैनवासियों को अब प्रतिदिन पानी मिलेगा -
पेयजल संकट से पिछले एक वर्ष से जूझ रहे मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर को अब प्रतिदिन पेयजल प्रदान किया जाएगा।

पिछले वर्ष अल्पवर्षा के चलते इस क्षेत्र के लोगों को सप्ताह में एक दिन पेयजल प्रदाय किया जा रहा था। लेकिन गत तीन दिनों में अच्छी बारिश के बाद इस क्षेत्र के जलाशय लबालब हो गए हैं।

आधिकारिक जानकारी में बताया गया कि उज्जैन संभागायुक्त ने कल शहर के मुख्य पेयजल स्त्रोत गंभीर बाँध का निरीक्षण किया और बाँध के पानी से पूरा भर जाने पर शहर में प्रतिदिन पेयजल प्रदाय करने के निर्देश दिए।

पूरी तरह से सूख चुके गंभीर बाँध के भर जाने पर सुबह पाँच बजे से छह में से पाँच गेट तीन मीटर तक खोल दिए गए थे और ।300 क्यूसेक पानी बाहर छोड़ा गया। बाँध की पूर्ण क्षमता 2250 एमसीएफटी है।