- लाइफ स्टाइल
» - व्यंजन
» - लो कैलोरी फूड
केले के दही बड़े
सामग्री : कच्चे केले 2, बेसन 1 कटोरी, नमक और मिर्च स्वादानुसार, तेल तलने के लिए। विधि : कच्चे केले को छीलकर कद्दूकस कर लें। इसमें नमक-मिर्च व बेसन डालकर गाढ़ा गूँथ लें व इसके बड़े बनाकर तेल में तलें। सर्व करने के लिए डिश में रखें। सर्व करते समय इन पर मूँगफली, अमरूद व दही की चटनी डालकर सर्व करें।