शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. रोमांस
  4. »
  5. पाती प्रेम की
Written By WD

एक पत्र प्रेम की खातिर

एक पत्र प्रेम की खातिर -
विश्व बैंक ने की मदद की अपील
विश्व बैंक, राबर्ट जोएलिक, गरीब देश, आर्थिक मदद, world bank, Hindi News, News in Hindi, Bussiness news, Latest News
होरशम, इंग्लैंड (भाषा)

विश्व बैंक के अध्यक्ष राबर्ट जोएलिक ने अंतरराष्ट्रीय वित्त संस्थाओं से प्राथमिकता के आधार पर विकासशील देशों की मदद करने को कहा है।

वित्त मंत्रियों और केन्द्रीय बैंकरों के समूह जी20 की बैठक में उन्होंने कहा कि वैश्विक आर्थिक मंदी से गरीब देश प्रभावित हुए हैं।

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत कहा कि गरीब देशों का कोई दोष नहीं है, लेकिन उन्हें अधिक समस्याओं से रूबरू होना पड़ता है। लाखों लोग गरीबी की चपेट में आ रहे हैं और अनुमान के मुताबिक प्रति वर्ष 2 लाख से 4 लाख शिशु की मृत्यु होगी।

जोएलिक ने कहा था कि वर्ष 2009 में आर्थिक रफ्तार 1 से 2 फीसदी तक सिकुडे़गी। उन्होंने विकसित देशों से इस पर तत्काल कार्रवाई के मद्देनजर जी20 की बैठक बुलाई है।