• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. रोमांस
  4. »
  5. प्रेम गुरु
Written By ND
Last Modified: मंगलवार, 5 अप्रैल 2011 (11:44 IST)

संभलकर जोड़ें भावनात्मक रिश्ते

रोमांस इश्क प्यार मोहब्बत लव मानसी
- मानसी

ND
ND
हेलदोस्तो! जीवन में आपको जो कुछ भी उपलब्ध है यदि उसमें विकल्प नहीं है तो आप अपने आपको दीनहीन मानते हैं। चाहे वह भोजहो, पोशाक, घर, नौकरी, गाड़ी, रिश्ते या फिर दोस्ती। आहें भरते हुए आप कहेंगे जो मिला है उसी में गुजारा करना है। किस्मत वालोविकल्मिलतहैमजकी बात यह है कि यदि आपको ढेर सारे विकल्प दिए जाएँ तो भी आपकी परेशानी उतनी या उससे ज्यादा बरकरार रहती। उन विकल्पों में सही चुनाव को लेकर ही आपकी दुविधा बनी रहती है।

हर फैसले पर यही डर लगा रहता है कि कहीं यह गलत निर्णय तो नहीं। ऐसा तो नहीं कि इस फैसले पर जीवन भर पछताना पड़े।

ऐसी ही दुविधा भरी पीड़ा से गुजर रही हैं सुनीता (बदला हुआ नाम)। सुनीता की एक बार शादी तय होने के बाद टूट चुकी है। यह घटना उस पर बहुत भारी पड़ी थी और बहुत जतन करके वह उस मानसिक पीड़ा से बाहर आई है। उसने अपने आपको व्यस्त किया और अब अपने करियर की ओर आगे बढ़ रही है। यूँ तो वह काफी खुश है और अपने आप में आए नए आत्मविश्वास से बेहद संतुष्‍ट भी पर उसकी अब नई समस्या शुरू हो गई है। उसमें रुचि लेने वाले कई पुरुष उसके आसपास हैं लेकिन उसे यह समझ नहीं आ रहा है कि वह किसे भविष्य के साथी के रूप में ले। चार-पाँच लोगों से गहरी मित्रता करना उसके लिए खासी बदनामी का विषय बन सकता है क्योंकि वह एक छोटे शहर में रहती है।

सुनीता जी, यह जानकार खुशी हुई कि लवमंत्र के सुझाव के कारण एक बार फिर आप जीवन का आनंद ले रही हैं और इस बार भी अपनी समस्या को सुलझाने का जिम्मा आपने इस स्तंभ को सौंपा है। मेरी कोशिश रहेगी कि आपका विश्वास बना रहे और यह स्तंभ आप जैसे पाठकों के काम आ सके।

सुनीता जी, चाहे आपके कोच हों, ऑफिस के सीनियर हों या दूसरे गाइड हों। वे सभी इसलिए आपकी ओर ध्यान दे रहे हैं कि आप जो कुछ कर रही हैं पूरी लगन से कर रही हैं। अपने कैरियर और अपने व्यक्तित्व के लिए आपमें एक प्रकार का जुनून हावी हो गया है। इस जुनून के कारण आप जो कुछ भी करती हैं उसमें ईमानदारी, मेहनत और गंभीरता दिखती है।

अपने अधीन काम करने वाले ‍या सिखाने वालों को यह ईमानदारी बहुत आकर्षित करती है। यही कारण है कि सभी आपमें रुचि‍ लिए हुए और विशेष ध्यान देते हुए दिख रहे हैं। आपकी जगह यदि कोई पुरुष होता तो भी उसे अतिरिक्त अटेंशन मिलता। हाँ, लड़की होने के कारण इस सराहना के मायने कुछ और भी नजर आने लगते हैं।

कहते हैं न ‍कि दूध का जला छाछ भी फूँक-फूँककर पीता है। यही आपको करना चाहिए। सबसे पहले तो अभी आप किसी से भी भावनात्मक रूप से न जुड़ें। लड़कियाँ भावुक होती हैं और देखते ही देखते अपने मानसिक, शारीरिक स्वास्थ्‍य व कैरियर का कबाड़ा कर लेती हैं। आपका यह सोचना सही है कि आप प्रेम, लगाव आदि उसी के साथ महसूस करना शुरू करना चाहती हैं जिसके शादी की बात पक्की हो। लड़कियों को भी डिटैच रहना सीखना चाहिए जिस प्रकार पुरुष किसी से जुड़कर भी नहीं जुड़ते। यह कला इस व्यावहारिक समाज में महिलाओं को भी सीखनी पड़ेगी।

सबसे पहले तो मुंबई वाले दोस्त से आप बातों-बातों में पूछ सकती हैं कि पेरेंट्‍स शादी के लिए बहुत दबाव डाल रहे हैं क्या करें? वह बाहर रहता है। खुलकर बात करने में हर्ज भी नहीं है और बदनामी का डर भी नहीं है। यदि वह फिर भी प्रस्ताव नहीं रखता है तो यह कहकर बात खत्म की जा सकती है कि आपके आसपास पहचान वाले हैं जो आपमें सभ्यता के साथ रुचि दिखाते हैं। अगर वह किसी और के लिए आपको राय देता है तो इसका सीधा सा मतलब है कि वह इस दोस्ती को शादी में नहीं बदलना चाहता है। संजीदा ढंग से किसी से भी मित्रता बढ़ाने में कोई हर्ज नहीं है।

महिलाओं को अतिरिक्त सतर्क रहने की जरूरत होती है। आप अभी अपने-आप में मुकम्मिल यानी संपूर्ण दिखती हैं तो हर किसी को अच्‍छा लगता है। किसी से भी मित्रता बढ़ाने के पहले उसी पिछली पृष्ठभूमि पता कर लेनी चाहिए। आप परिपक्व महिला हैं और आज के तनाव भरे सामाजिक माहौल में पुरुष भी परिपक्व साथी की तलाश में रहता है ताकि अपनी समस्या को वह आसानी से बाँट सके।

जो भी पुरुष आपको अपने जीवन साथी के रूप में अधिक उचित दिखता हो उससे आप बातचीत बढ़ा सकती हैं। सीधा प्रस्ताव कभी न रखें पर किसी अन्य तरीके से तो अपनी बात कही ही जा सकती है। मेरे ख्‍याल से बिना ज्यादा निजीपन लाए आप हर किसी से अलग-अलग संवाद बना सकती हैं। अपने परिवार द्वारा शादी के दबाव वाली बात आप इन पसंदीदा नए मित्रों से गंभीरता से कर सकती हैं। ऐसा लगेगा जैसे आप अपनी एक परेशानी एक शुभचिंतक से बाँट रही हैं। उनका जवाब बहुत सारी गुत्थियाँ सुलझा देगा।