शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रोमांस
  3. प्रेम गुरु
  4. गर्लफ्रेंड को करना चाहते हैं खुश तो जरूर पढ़ें
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2014 (10:30 IST)

गर्लफ्रेंड को करना चाहते हैं खुश तो जरूर पढ़ें

गर्लफ्रेंड को करना चाहते हैं खुश तो जरूर पढ़ें - गर्लफ्रेंड को करना चाहते हैं खुश तो जरूर पढ़ें
आज इंसान ने चांद पर अपने कदम रख दिए हैं और छोटे से छोटे कण के बारे में जानकारी हासिल कर ली है, लेकिन आज भी हम महिल‍ाओं के दिमाग को पूरी तरह से समझ नहीं पाए हैं। अक्‍सर लोग यह समझ नहीं पाते हैं कि उनकी गर्लफ्रेंड आखिर चाहती क्‍या हैं?  

हालांकि हम महिलाओं के दिमाग की सारी बातों को नहीं समझ सकते, लेकिन फिर भी हम आपके सामने कुछ ऐसे बिंदु प्रस्‍तुत कर रहे हैं, जो आपको अपनी गर्लफ्रेंड को खुश रखने और खुद खुश रहने में मदद करेंगे।  उदाहरण के लिए आपकी गर्लफ्रेंड को हाइ-हील शूज पहनना पसंद है, हालांकि वह इससे होने वाले पैरों के दर्द की शिकायत भी करती है, ऐसे में आप क्‍या करेंगे?

ऐसे आप उन्‍हें फ्लैट शूज पहनने की सलाह न देकर, यह बात सुनिश्‍चित करें कि जब भी आपकी गर्लफ्रेंड को कहीं बैठना हो तो उनके नजदीक कोई चेयर या स्‍टूल आदि मौजूद रहे।  इसी तरह से जब आपकी गर्लफ्रेंड किसी फैशन एड या क्‍लोथिंग के एड को देखती है, वह अपने आपको दुबला या मोटा महसूस करने लगती है। ऐसे में आप क्‍या करेंगे?

ऐसे में आप उससे मुस्‍कुराते हुए यह कह सकते हैं कि तुम किसी भी आउटफिट में मोटी नहीं लगतीं और तुम्‍हारे स्‍किनी आउटफिट में तुम और भी दुबली लगती हो। हालांकि यह कहने के दौरान आप मुस्‍कुराना न भूलें।

जब उसे अचानक भूख लगने लगती है?

ऐसे में आप इसे परेशानी की तरह न देखें। एक जेंटलमैन होने का फर्ज निभाएं और उसे पराठा या दही खिलाएं।

जब उसके बेस्‍ट फ्रेंड्स सिलेब्रिटी हों? (मसलन वह दिन भर सिलेब्रिटीज की बात करती है)

ऐसे में आप या तो उससे झगड़कर किसी एक बेस्‍ट एक्‍ट्रेस को चुनने की बात कहें या हार मानकर ऐसी किन्‍हीं 10 एक्‍ट्रेस के बारे में जानकारी हासिल करें।

वह हमेशा एक्‍सपेरीमेंट के लिए तैयार रहती है, एक जींस को पहनने के बारे में आधा घंटा सोचती है?

ऐसे में आप केवल चुप ही रह सकते हैं। इस तरह आप वह मुश्किल काम कर सकते हैं, जिसे गर्लफ्रेंड को खुश रखना कहते हैं।