गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष सीखें

कुंडली से जानें करोड़पति योग

क्या आपकी कुंडली में है धनवान होने के योग

कुंडली से जानें करोड़पति योग -
जन्मकुंडली में धनवान होने के योग कैसे पहचानें? कुंडली के ग्रह की स्थिति और भाव विशेष से व्यक्ति जान सकता है कि उसे धन कब, कैसे और किस मार्ग से प्राप्त होगा।

आइए जानें कुछ विशिष्ट संयोग-

1 लग्न का स्वामी दसवें भाव में हो तब व्यक्ति अपने पिता से धन पाता है।



FILE


2 मेष या कर्क राशि में स्थित बुध व्यक्ति को करोड़पति बनाता है।


FILE


3 जब गुरु नवम भाव में और ग्यारहवें हो और सूर्य पंचम भाव में हो तब वह जातक करोड़पति होता है।


FILE


4 शनि ग्रह को छोड़कर जब दूसरे और नवम भाव के स्वामी एक-दूसरे के घर में बैठे हो तो वह जातक को धनवान बना देते हैं। इसे राशि परिवर्तन राज योग भी कहते हैं।

FILE


5 चंद्र और गुरु या चंद्र और शुक्र पांचवें भाव में बैठ जाए तो व्यक्ति को धनवान बना देते हैं।


FILE


6 यदि दसवें भाव का स्वामी लग्न में आ जाए तो जातक धनवान होता है। उसे पिता की संपत्ति मिलती है।


FILE


7 दूसरे भाव का स्वामी यदि 8वें भाव में चला जाए तो वह जातक कठिन परिश्रम और प्रयासों से धन पाता है।

FILE


8 सूर्य का षष्ट भाव में और ग्यारहवें भाव में होने पर व्यक्ति अपार धन पाता है। विशेषकर जब सूर्य और राहु के ग्रह योग बने।

FILE


9 षष्ट, अष्टम और बारहवें भाव के स्वामी यदि षष्ट, अष्टम, बारहवें या ग्यारहवें भाव में चले जाए तो व्यक्ति को अचानक करोड़पति बनाता है।

FILE


10 यदि सातवें भाव में मंगल या शनि बैठे हों और ग्यारहवें भाव में शनि या मंगल या राहु बैठा हो तो व्यक्ति खेल, जुआ, दलाली या वकालात आदि के द्वारा धन पाता है