गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. डॉयचे वेले
  3. डॉयचे वेले समाचार
  4. Siri Apple
Written By
Last Modified: मंगलवार, 20 अक्टूबर 2015 (17:41 IST)

मिलिए एप्पल की सीरी वाली लड़की से

मिलिए एप्पल की सीरी वाली लड़की से - Siri Apple
कौन है वह महिला जो आपके "हैलो सीरी" बोलते ही जवाब देती है? वो कोई रोबोट नहीं, बल्कि एक जीती जागती महिला है जिसका नाम है सूजन बेनेट। मिलिए सीरी की आवाज सूजन से... 
 
1949 में न्यूयॉर्क में जन्मी सूजन बेनेट एक अमेरिकी वॉइस-ओवर कलाकार हैं। 4 अक्टूबर 2011 को पहली बार एप्पल आईफोन 4S और आईपैड के साथ लॉन्च हुई वॉइस असिस्टेंस सर्विस में सीरी पेश हुई। उसकी महिला आवाज सूजन की ही है। सीरी ही आपके फोन की मदद से हर सवाल का जवाब तलाशती है और कुछ ही सेकंडों में आपको सूजन की आवाज में सही उत्तर मिल जाता है।
लॉन्च से लेकर अब तक सीरी में काफी बदलाव आए हैं और उसकी काबिलियत बढ़ी है। वॉयस असिस्टेंस के क्षेत्र में सीरी को माइक्रोसॉफ्ट की कोर्ताना और गूगल नाउ से मुकाबला भी करना पड़ रहा है। आवाज से नियंत्रित होने वाली आपके एप्पल फोन वाली असिस्टेंट आपके सवालों के जवाब देने को हाजिर होती है।
 
आपके व्यक्तिगत सवालों का जवाब ढूंढने के लिए सीरी आपके ईमेल, संपर्क, फोन बुक, मैसेज, एसएमएस, मैप, यह सब कुछ देख सकती है। स्मार्टफोनों की सुरक्षा के लिए एंटीवायरस सॉफ्टवेयर्स का इस्तेमाल जरूर करें और अपना निजी डाटा सुरक्षित रखें।
 
ऋतिका राय (यूट्यूब)