गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. लाहौर लायंस की निगाहें डॉल्फिंस पर बड़ी जीत दर्ज करने पर
Written By
Last Modified: बेंगलुरु , शुक्रवार, 26 सितम्बर 2014 (15:52 IST)

लाहौर लायंस की निगाहें डॉल्फिंस पर बड़ी जीत दर्ज करने पर

लाहौर लायंस की निगाहें डॉल्फिंस पर बड़ी जीत दर्ज करने पर - लाहौर लायंस की निगाहें डॉल्फिंस पर बड़ी जीत दर्ज करने पर
बेंगलुरु। बारिश से प्रभावित मैच में महज 2  अंक हासिल करने वाली लाहौर लायंस की टीम शनिवार को यहां चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 के ग्रुप ए मैच में डॉल्फिंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले में बड़ी जीत दर्ज कर आंकड़े अपने पक्ष में कर सेमीफाइनल स्थान हासिल करना चाहेंगे।

आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स पहले ही अंतिम चार में पहुंच चुका है, चेन्नई सुपरकिंग्स और पर्थ स्कोरचर्स इस ग्रुप से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनने के लिए बेताब हैं। इससे लाहौर के लिए बहुत की कम मौका है और जीत नहीं दर्ज करने वाली डॉल्फिंस दौड़ से बाहर ही हो चुकी है।

लेकिन मोहम्मद हफीज की अगुवाई वाली टीम को दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने पर ही निर्भर नहीं रहना होगा बल्कि उसे अन्य मैचों के नतीजों को भी देखना होगा ताकि उसके लिए अंकों के गणित के हिसाब से मौका बन सके।

लायंस ने क्वालीफाइंग ग्रुप में 3 में से 2 मैचों में जीत दर्ज कर मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया था। साद नसीम, हफीज, अहमद शहजाद और उमर अकमल बल्ले से प्रभावशाली रहे हैं। अकमल ने क्वालीफाइंग राउंड में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में प्रभावित किया था। हफीज भी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने सदर्न एक्सप्रेस के खिलाफ 67 रन की शानदार पारी खेली थी।

लाहौर के गेंदबाज ऐजाज चीमा, वहाब रियाज और इमरान अली क्वालीफाइंग मैचों में सफल रहे हैं, लेकिन टीम को चेन्नई की टीम के लिए मुश्किल पैदा करने के लिए बहुत मजबूत ऑलराउंड प्रदर्शन करना होगा, वहीं डॉल्फिंस शनिवार को के मैच में लाहौर लायंस को हराकर उलटफेर करना चाहेगी जिससे चेन्नई और स्कोरचर्स को मौका मिल जाएगा।

डॉल्फिंस में कायले एबोट और कप्तान मोर्नी वान विक को छोड़कर बहुत कम जाने-पहचाने चेहरे हैं। दक्षिण अफ्रीकी टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी जैसे क्रेग एलेक्जेंडर, कोडी चेट्टी, कैमरन डेलपोर्ट और केशव महाराज विश्व क्रिकेट में बड़े नाम नहीं हैं और वे निश्चित रूप से प्रभाव छोड़ना चाहेंगे। बेंगलुरु में मौसम की भविष्यवाणी अच्छी नहीं है। मैच के दौरान बारिश और आंधी की आशंका है जिससे इस मुकाबले के दोनों कप्तान चिंतित होंगे। (भाषा)