गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. रहाणे का शतक, भारत ने 24 साल बाद जीती वनडे सीरीज
Written By
Last Updated :बर्मिंघम , मंगलवार, 2 सितम्बर 2014 (22:18 IST)

रहाणे का शतक, भारत ने 24 साल बाद जीती वनडे सीरीज

रहाणे का शतक, भारत ने 24 साल बाद जीती वनडे सीरीज - रहाणे का शतक, भारत ने 24 साल बाद जीती वनडे सीरीज
बर्मिंघम। भारत ने 24 साल के अंतराल के बाद इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में 3-0 की अग्रता हासिल करते हुए जीत ली। भारत की जीत में 'मैन ऑफ द मैच' अजिंक्य रहाणे के करियर का पहला वनडे शतक (106) और शिखर धवन की नाबाद 97 रनों की पारी रही। भारत ने जीत के लिए मिले 207 रनों के लक्ष्य को 30.3 ओवर में एक विकेट खोकर 212 रन बनाते हुए अर्जित कर लिया। 

 
भारत की सलामी जोड़ी शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे ने पहले विकेट के लिए 183 रन की साझेदारी करके मैच को एकतरफा बना डाला। रहाणे ने 100 गेंदों पर 106 रन बनाए जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उन्हें गुरनी ने कुक के हाथों जब कैच आउट करवाया, तब तक भारत 28.4 ओवर में 183 रन बना चुका था।
 
इंग्लैंड का कोई भी गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर अंकुश नहीं लगा सका। शिखर धवन को जरूर मलाल रहेगा कि वे केवल 4 रनों से अपना शतक चूक गए। 81 गेंदों पर 11 चौके और 4 छक्के लगाने वाले शिखर धवन 97 रन पर नाबाद रहे। उन्होंने भारत को छक्के से जीत दिलाई। विराट कोहली एक रन पर नाबाद रहे। पांच वनडे मैचों की सीरीज का अंतिम मैच लीड्‍स में 5 सितम्बर को खेला जाएगा। 
 
इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने सिक्का जीतकर पहले इंग्लैंड को गेंदबाजी करने का न्योता दिया। भुवनेश्वर कुमार ने अपनी स्विंग गेंदबाजी से इंग्लैंड की सलामी जोड़ी को जल्दी ही पैवेलियन लौटा दिया। भुवनेश्वर ने पहले हेल्स (6) के डंडे बिखेरे फिर कुक (9) को स्लिप में सुरेश रैना के हाथों कैच करवाया। 
 
तीसरे बल्लेबाज बैलेंस ने अपने पैर भी जमा नहीं पाए थे कि मोहम्मद शमी उनका विकेट ले उड़े। इस बार भी टीम इंडिया के सबसे फुर्तीले क्षेत्ररक्षक सुरेश रैना ने 7 रन बनाने वाले बैलेंस का कैच लपकने में कोई चूक नहीं की। 
 
इस तरह इंग्लैंड 8 ओवर में 23 रन के कुल स्कोर पर अपने तीन सूरमा बल्लेबाजों को गंवा चुका था। जो रूट और मॉर्गन ने विकेट के पतझड़ पर रोक लगाई और चौथे विकेट की भागीदारी में 80 रन जोड़े।
 
इस भागीदारी से इंग्लैंड का स्कोर 103 रन पर पहुंचा और इसी स्कोर पर रवींद्र जडेजा की गेंद पर मॉर्गन (32) का कैच रैना ने लपक लिया। इसके बाद जो रूट (44) भी सुरेश रैना की गेंद पर धवल कुलकर्णी को कैच थमा बैठे। इंग्लैंड के पांच विकेट 32.5 ओवर में 114 रन के कुल स्कोर पर आउट हो चुके थे।
 
इंग्लैंड का स्कोर जब 164 रनों पर पहुंचा, तब मोहम्मद शमी ने बटलर (11) को पगबाधा आउट करके मेजबान टीम को छठा झटका दिया।
 
सुरेश रैना ने अपने सटीक थ्रो  का नजारा उस वक्त पेश किया, जब लंबी दूरी से उनके द्वारा फेंका गया थ्रो सीधे स्टम्प पर लगा और वोक्स 10 रन के निजी स्कोर पर सातवें बल्लेबाज के रूप में पैवेलियन लौटे। 
 
इसके बाद लंबे समय से जमे मोईन अली (67) को अश्विन ने बोल्ड करके इंग्लैंड को आठवां और रवींद्र जडेजा ने फिन (2) को बोल्ड कर दिया। इस तरह इंग्लैंड 47.3 ओवर में 202 रन के कुल स्कोर पर 9 विकेट गंवा चुका था। 
 
मोहम्मद शमी ने मैच का अपना तीसरा विकेट गुरनी को बोल्ड करके लिया और इंग्लैंड की पारी 49.3 ओवर में 206 रनों पर समेट दी। इस तरह भारत को 207 रन बनाकर 24 बरस बाद विदेशी जमीन पर वनडे सीरीज जीतने का सुनहरा मौका मिला था और इस मौके को अजिंक्य रहाणे व शिखर धवन ने पूरी तरह न केवल भुना डाला बल्कि अंग्रेज गेंदबाजों का भुर्ता तक बना डाला। (वेबदुनिया न्यूज)