बुधवार, 17 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

बाबा रामदेव की क्रिकेटरों से अपील

बाबा रामदेव की क्रिकेटरों से अपील -
मशहूर योग गुरु बाबा रामदेव ने भारतीय क्रिकेटरों से व्यावसायिक हितों पर राष्ट्रहित को तवज्जो देने की अपील करते हुए कहा कि उन्हें देश और अपने प्रशंसकों की खातिर शीतल पेय पदार्थों के विज्ञापन नहीं करने चाहिए।

बाबा रामदेव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मुझे यह अच्छा नहीं लगता कि क्रिकेटर और फिल्मी सितारे दो-चार करोड़ रुपयों के लिए बिक जाते हैं। वे यह भूल जाते हैं कि जिस देश ने उनको सिर-आँखों पर बैठाया है, उसी को वे शीतल पेयों का विज्ञापन करके नुकसान पहुँचा रहे हैं। यह नैतिक दृष्टि से सही नहीं है।

शीतल पेयों के खिलाफ अभियान छेड़ने के कारण चर्चा में रहे बाबा रामदेव ने सवालिया अंदाज में कहा कि अकसर वे (क्रिकेटर और फिल्मी सितारे) कहते हैं कि यह उनके व्यावसायिक हितों से जुड़ा है तो मैं उनसे पूछता हूँ कि क्या उनका कोई राष्ट्रहित नहीं है। मुझे दु:ख है कि जब वे व्यावसायिक हित की बात करते हैं तो देशहित क्यों भूल जाते हैं?

बाबा रामदेव ने कहा कि उन्हें इस पर गंभीरता से सोचना होगा कि उनके लिए धनहित सर्वापरि है या राष्ट्रहित?