गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: दुबई , मंगलवार, 5 अगस्त 2014 (13:56 IST)

ट्रेंटब्रिज टेस्ट की पिच के लिए आईसीसी की चेतावनी

ट्रेंटब्रिज टेस्ट की पिच के लिए आईसीसी की चेतावनी -
FILE
दुबई। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट की पिच के लिए अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) ने ट्रेंटब्रिज को चेतावनी दी है। आईसीसी की ओर बताया गया है कि चेतावनी आईसीसी की पिच निगरानी प्रक्रिया के आधार पर जारी की गई है।

इस बात को ध्यान में रखते हुए कि नॉटिंघम पर अच्छी गुणवत्ता की अन्तरराष्ट्रीय पिचें तैयार की जाती रही हैं। आईसीसी की पिच निगरानी समिति ने अपने निर्णय में लिखा है कि टेस्ट मुकाबले के लिए तैयार की गई यह पिच अन्तरराष्ट्रीय गुणवत्ता की नहीं थी इसलिए अस्वीकार्य थी। इस पिच पर पांच दिन के मैच के दौरान गेंद और बल्ले का उचित मुकाबला नहीं हुआ।

इस चेतावनी के बाद ईसीबी और नॉटिंघम काउंटी क्रिकेट क्लब ने आगामी अन्तरराष्ट्रीय सत्र से पहले दोबारा पिच तैयार करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है।

पिच की गुणवत्ता का निर्णय आईसीसी के महासचिव ज्यॉफ अलारडिस और आईसीसी के मुख्य मैच रैफरी रंजन मदुगले ने लिया। इससे पहले इस मैच के रैफरी डेविड बून ने भी इस पिच को घटिया ठहराया था। आईसीसी की पिच निगरानी प्रक्रिया के नियम तीन के अनुसार पिच को अस्तरीय ठहराया गया है। (वार्ता)