शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

चिकित्सक के चमत्कार ने दिलाई सफलता

चिकित्सक के चमत्कार ने दिलाई सफलता -
इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान एकदिवसीय श्रृंखला के पहले दो मैच में शतक जमाने वाले युवराजसिंह ने कहा कि यह उनके चिकित्सक के चमत्कार के बिना संभव नहीं हो पाता, जिन्होंने उनके करियर के लिए खतरा बनी घुटने की चोट का इलाज किया।

बाएँ हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि यदि डॉ. जतिन चौधरी ने उनके घुटने का इलाज नहीं किया होता तो वे क्रिकेट मैदान पर नहीं खेल रहे होते।

युवराज ने कहा कि मुझे घुटने के ऑपरेशन की सलाह दी गई थी, लेकिन मैं सुनिश्चित नहीं था, क्योंकि इसका मतलब था कि मैं चार-पाँच महीने तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर रहता और इसकी कोई गारंटी नहीं थी कि ऑपरेशन के बाद घुटना ठीक ही हो जाता। इसके बाद मेरे एक दोस्त ने मुझे डॉ. जतिन के पास भेजा।

युवराज ने कहा कि ईमानदारी से मैं पक्के तौर पर नहीं कह सकता कि जतिन की फिजियोथैरेपी से कितनी मदद मिली, लेकिन यह केवल चमत्कार है कि आज मेरा घुटना लगभग पूरी तरह ठीक हो गया है।

दोनों मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए युवराज ने अब तक श्रृंखला में 256 रन बनाए हैं, जिसमें 70 एक-एक रन और सात दो-दो रन शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने इंदौर में खेले गए पिछले मैच में अपने कोटे के दस ओवर भी किए थे।