शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

एजबेस्टन की पिच ‘जैली’ जैसी नरम

एजबेस्टन की पिच ‘जैली’ जैसी नरम -
एजबेस्टन में होने वाले एशेज श्रृंखला के तीसरे टेस्ट के बारे में ग्राउंड्समैन स्टीव रोस ने कहा है कि लगातार 12 दिनों से हो रही बारिश के कारण यहाँ पिच ‘जैली’ की तरह बहुत नरम हो गई है।

स्टीव ने कहा कि पिच समेत पूरा मैदान बारिश के कारण बहुत नरम हो गया है और इस मौसम में टेस्ट पिच तैयार करने की उम्मीद नहीं है।

उन्होंने बताया कि लगातार बारिश के कारण पिच पर दो सप्ताह से पानी भरा था और रविवार तक ऐसी ही मूसलधार बारिश की आशंका है, जबकि यहाँ 30 जुलाई से टेस्ट मैच शुरू होना है ।

‘डेली टेलीग्राफ’ की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा कि इस समय मैदान पर खेलना संभव नहीं है। इसे सुखाने के लिए हमें दो दिन तक सामान्य मौसम की जरूरत है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के पिच सलाहकार क्रिस वुड ने बुधवार को पिच का निरीक्षण किया था।

स्टीव ने कहा कि क्रिस जानना चाहते थे कि पिच की सतह इतनी नरम क्यों है तो मैंने उन्हें बताया कि 10-15 दिन से हो रही बारिश और पिछले कुछ सप्ताह में यहाँ हुए घरेलू क्रिकेट के कारण पिच को सूखा रखना बहुत कठिन हो गया है।