शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. अफरीदी का टी-20 पर ध्यान, अन्य प्रारूप से ले सकते हैं संन्यास
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 सितम्बर 2014 (13:14 IST)

अफरीदी का टी-20 पर ध्यान, अन्य प्रारूप से ले सकते हैं संन्यास

अफरीदी का टी-20 पर ध्यान, अन्य प्रारूप से ले सकते हैं संन्यास - अफरीदी का टी-20 पर ध्यान, अन्य प्रारूप से ले सकते हैं संन्यास
कराची। पाकिस्तान के ऑलराउंडर और राष्ट्रीय टी-20 कप्तान शाहिद अफरीदी उन बढ़ते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों की जमात में शामिल हो सकते हैं जिन्होंने केवल ट्वेंटी-20 क्रिकेट पर ध्यान लगाने के लिए अन्य प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है।

अफरीदी ने राष्ट्रीय स्टेडियम में पत्रकारों से कहा कि वे 2015 विश्व कप के बाद केवल ट्वेंटी20 क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए अंतरराष्ट्रीय वन-डे मैचों से संन्यास ले सकते हैं।

अफरीदी ने कहा कि मैं ऐसा कर सकता हूं क्योंकि पीसीबी ने मुझे 2016 विश्व टी-20 तक राष्ट्रीय ट्वेंटी-20 टीम का कप्तान नियुक्त किया है और मैं पूरी तरह से एक ऐसी मजबूत टीम बनाने पर ध्यान देना चाहता हूं जो पाकिस्तान के लिए खिताब जीतने योग्य हो। इस ऑलराउंडर ने 2010 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। (भाषा)