गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. zimbabwe defeats pakistan in T-20 match by 19 runs
Written By
Last Updated : शनिवार, 24 अप्रैल 2021 (17:33 IST)

जिम्बाब्वे के खिलाफ 99 पर ऑल आउट हुआ पाक तो शोएब ने ऐसे उड़ाया मजाक (वीडियो)

जिम्बाब्वे के खिलाफ 99 पर ऑल आउट हुआ पाक तो शोएब ने ऐसे उड़ाया मजाक (वीडियो) - zimbabwe defeats pakistan in T-20 match by 19 runs
हरारे:पाकिस्तानी बल्लेबाजी विश्वक्रिकेट में हमेशा मजाक का विषय बनी रहती है। वह तो भला हो बाबर आजम का जिन्होंने थोड़ी बहुत इज्जत अपनी बल्लेबाजी के कारण देश को दी है नहीं तो कोई भी शीर्ष बल्लेबाज रैंकिंग में नहीं दिखता है। हालांकि जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी-20 में वह भी टीम को शर्मनाक हार से नहीं बचा सके। 
 
पहली बार पाकिस्तान क्रिकेट टीम किसी टी-20 मैच में जिम्बाब्वे के हाथों हारी। दिलचस्प बात यह है कि सिर्फ 120 रनों का लक्ष्य भी नहीं बना पायी और टी-20 मैच में 100 रन भी नहीं बना पायी। सिर्फ 99 रनों पर टीम ऑल आउट हो गई। 
 
इसकी भरपूर आलोचना की रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पूर्व पाक गेंदबाज शोएब अख्तर ने। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर डाले गए वीडियो में चुटकी लेते हुए कहा कि पहले टी-20 में पाकिस्तान ने हारने की बहुत कोशिश की लेकिन उसको सफलता इस मैच में मिली। 
 
पाक बल्लेबाजों की आलोचना करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि मुझे समझ नहीं आता जब शॉट्स नहीं लग रहे होते तो छोटे टारगेट के लिए गेम रोकना इन्हें आता क्यों नहीं है। 
जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 19 रन से दी शिकस्त
 
ल्यूक जोंग्वे (18 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी से जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को दूसरे टी-२० मुकाबले में शुक्रवार को आसानी से 19 रन से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली।
 
पाकिस्तान से पहला मैच 11 रन से गंवाने वाले जिम्बाब्वे ने दूसरे मैच में शानदार वापसी की और 20 ओवर में नौ विकेट पर 118 रन बनाये। जिम्बाब्वे ने फिर पाकिस्तान की टीम को 19.5 ओवर में मात्र 99 रन पर समेट दिया।
 
 
जोंग्वे ने 3.5 ओवर की बेहतरीन गेंदबाजी में 18 रन पर चार विकेट और रयान बुर्ल ने 21 रन पर दो विकेट निकाले। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 45 गेंदों में पांच चौकों की मदद से सर्वाधिक 41 रन बनाये। आजम 16वें ओवर में टीम के 78 के स्कोर पर चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। पाकिस्तान ने अपने आखिरी सात विकेट मात्र 21 रन जोड़कर गंवा दिए। चार विकेट लेने वाले जोंग्वे को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। 
ये भी पढ़ें
बल्लेबाज सचिन तो हिट ही थे, इस साल हमने कप्तान सचिन को सफल होते हुए देखा