शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Zahir Khan after Delhi Daredevils win against Gujrat lions
Written By
Last Modified: राजकोट , बुधवार, 4 मई 2016 (11:17 IST)

सामूहिक प्रयासों से मिली जीत : जहीर

सामूहिक प्रयासों से मिली जीत : जहीर - Zahir Khan after Delhi Daredevils win against Gujrat lions
राजकोट। दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जहीर खान ने गुजरात लॉयंस के खिलाफ आईपीएल-9 के मुकाबले में मिली 8 विकेट की बड़ी जीत को सामूहिक प्रयास का नतीजा बताया।
 
विजयी टीम के कप्तान जहीर ने मैच के बाद कहा कि हमने सामूहिक प्रयास से यह जीत हासिल की। पहले गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी कर फॉर्म में चल रहे गुजरात के बल्लेबाजों को अपेक्षाकृत कम स्कोर पर रोका और फिर बल्लेबाजों ने लाजवाब बल्लेबाजी कर टीम को एक बड़ी जीत दिला दी।
 
उन्होंने कहा कि यह जीत इस लिए भी मायने रखती है कि टीम के सभी सदस्यों ने इसमें अपना योगदान दिया और सभी दबावमुक्त होकर खेले। हम हर गेम की तरह इसमें भी खास योजना के साथ उतरे थे और मुझे खुशी है कि हमने अपनी योजना के अनुरूप खेलते हुए यहां जीत दर्ज की।
 
लक्ष्य का पीछा करते हुए क्विंटन डीकॉक और ऋषभ पंत की शानदार बल्लेबाजी और उनके बीच शतकीय साझेदारी ने हमें ठोस आधार दिया। दोनों ही बल्लेबाजों ने सूझबूझ की बल्लेबाजी दिखाते हुए रन बटोरे। यह जीत हमारे लिए निश्चित रूप से मनोबल बढ़ाने वाली है और हम आगे के मैचों में भी जीत की इस लय को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे। 
 
मैच में 40 गेंदों में 69 रनों की मैच विजयी पारी खेल 'मैन ऑफ द मैच' बने ऋषभ पंत ने कहा कि मैं टीम की जीत में योगदान देकर बेहद खुश हूं। मैं अभी युवा हूं और मुझे कोच और कप्तान का अपार सहयोग मिला। उनके सहयोग से ही मैं यहां अच्छी पारी खेल सका। 
 
पूर्व दिग्गज भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ के सान्निध्य में खेलना भी मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है। मैं आगे भी अपने इस प्रदर्शन को जारी रखने की कोशिश करूंगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
खराब बल्लेबाजी की वजह से हारे : रैना