शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Zaheer Khan
Written By
Last Modified: पर्थ , गुरुवार, 26 फ़रवरी 2015 (20:20 IST)

जहीर से रिवर्स स्विंग की कला सीखना चाहता हूं : संधू

जहीर से रिवर्स स्विंग की कला सीखना चाहता हूं : संधू - Zaheer Khan
पर्थ। ऑस्ट्रेलियाई विश्व कप टीम में जगह बनाने से चूके भारतीय मूल के तेज गेंदबाज गुरिंदर सिंह संधू आगामी आईपीएल में जहीर खान के साथ खेलने को लेकर रोमांचित हैं और वे उनसे रिवर्स स्विंग की कला सीखना चाहते हैं।
 
इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया में 2 वनडे खेल चुके संधू को दिल्ली डेयरडेविल्स ने आईपीएल के 8वें सत्र के लिए 1 करोड़ 70 लाख रुपए में खरीदा।
 
संधू ने कहा कि मेरे लिए दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ खेलने का सबसे बड़ा फायदा आर्थिक नहीं बल्कि यह है कि मुझे जहीर खान, युवराज सिंह और एंजेलो मैथ्यूज के साथ ड्रेसिंग रूम में रहने का मौका मिलेगा। मैं जहीर से बहुत कुछ सीख सकता हूं।
 
उन्होंने कहा कि वह रिवर्स स्विंग का महारथी है। उम्मीद है कि मैं उससे यह कला सीख सकूंगा, क्योंकि 2 महीने तक दिल्ली टीम के साथ रहना है।
 
संधू ने कहा कि मैं यह भी सीखना चाहता हूं कि विरोधी बल्लेबाजों के लिए वह कैसा होमवर्क करता है। लोग कहते हैं कि वह बल्लेबाज का दिमाग पढ सकता है लिहाजा उससे यह भी सीखना चाहूंगा। उन्होंने युवराज सिंह के लिए भी कुछ सवाल तैयार रखे हैं।
 
उन्होंने कहा कि मैं युवराज से एक सवाल पूछना चाहूंगा कि क्या वह हर गेंदबाज के लिए खास शॉट्स सोचकर रखता है। (भाषा)