शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Zaheer Abbas
Written By
Last Updated :कराची , रविवार, 28 जून 2015 (23:55 IST)

भारत-पाक श्रृंखला बहाली में मदद करना चाहते हैं जहीर

भारत-पाक श्रृंखला बहाली में मदद करना चाहते हैं जहीर - Zaheer Abbas
कराची। आईसीसी के नवनियुक्त अध्यक्ष जहीर अब्बास ने कहा कि एक औपचारिक पद पर आसीन होने के बावजूद वह भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट रिश्ते बहाल करने के लिए अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे। 
पाकिस्तान के इस पूर्व टेस्ट कप्तान ने कहा, औपचारिक पद होने का मतलब यह नहीं है कि मैं कुछ नहीं कर सकता। मैं इस खेल से प्यार करता हूं और अगले एक साल में मैं विश्व क्रिकेट में कुछ योगदान देना चाहता हूं।  
 
उन्होंने कहा, मैं भारत-पाक क्रिकेट मैचों की बहाली में मदद करना चाहता हूं, क्योंकि दोनों देशों के लोग चाहते हैं कि मैचों का आयोजन हो और खेल की वैश्विक तस्वीर के लिएनियमित रूप से द्विपक्षीय श्रृंखलाएं होना जरूरी है।  
 
जहीर ने कहा, मैं जानता हूं कि यह आसान काम नहीं है क्योंकि भारत-पाक क्रिकेट संबंध दोनों देशों के बीच राजनीतिक रिश्तों के हिसाब से तय होते हैं। लेकिन मैं इस दिशा में कुछ करना चाहता हूं क्योंकि यदि हमारे बीच नियमित तौर द्विपक्षीय श्रृंखला होती है तो यह दोनों देशों के खिलाड़ियों और लोगों के लिएअच्छा रहेगा।  
 
जहीर भारत में बेहद लोकप्रिय हैं। उनकी पत्नी भी भारतीय हैं। उन्होंने कहा कि क्रिकेट जगत भारत और पाकिस्तान के मैचों के प्रति जुनूनी है। उन्होंने कहा, मैं दिल से चाहता हूं कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैचों का आयोजन हो और इसके लिए अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा। (भाषा)