शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Yuvraj Singh, Zaheer Khan
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 31 मार्च 2015 (20:48 IST)

युवी, जहीर करेंगे IPL से टीम इंडिया में वापसी

युवी, जहीर करेंगे IPL से टीम इंडिया में वापसी - Yuvraj Singh, Zaheer Khan
नई दिल्ली। लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे धुरंधर ऑलराउंडर युवराज सिंह और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान ने टीम इंडिया में वापसी के लिए आईपीएल के आठवें सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर अपनी निगाहें टिका रखी हैं।

युवराज और जहीर ने आईपीएल की अपनी टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के डाइकिन एयर कंडीशनिंग इंडिया के साथ मंगलवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में करार किए जाने के मौके पर यह बात कही। युवी और जहीर के साथ दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर एल्बी मोर्कल, दिल्ली डेयरडेविल्स के सीईओ हेमंत दुआ और डाइकिन इंडिया के प्रबंध निदेशक कंवलजीत जावा भी मौजूद थे।

यह पूछने पर कि क्या वे आईपीएल के आठवें सत्र से टीम इंडिया में अपनी वापसी की उम्मीद कर रहे हैं तो युवी ने कहा पिछले एक-दो वर्ष मेरे लिए काफी मुश्किलभरे रहे हैं। मैं लगातार कड़ी मेहनत कर रहा हूं और घरेलू सत्र में भी मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा है। मैं इस फार्म को आईपीएल में भी बरकरार रखना चाहता हूं, जिससे टीम इंडिया में वापसी करने में मुझे मदद मिले।


जहीर ने भी युवराज की बातों का समर्थन करते हुए कहा, मैं पिछले कुछ समय से नहीं खेला हूं। लेकिन मैं इस समय पूरी तरह फिट हूं और आईपीएल सत्र के लिए तैयार हूं। मेरे लिए यह सत्र टीम इंडिया में वापसी करने का एक अच्छा मौका है। युवी की तरह मेरी भी कोशिश रहेगी कि इस बार आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा जाए।

जहीर और युवी ने आईपीएल के आठवें सत्र में दिल्ली डेयरडेविल्स को नई ऊंचाइयों पर भी ले जाने का लक्ष्य रखा। दिल्ली की टीम पिछले सत्र में फिसड्डी रही थी जिसके बाद इस फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में बड़े परिवर्तन किए और युवराज को आईपीएल नीलामी में 16 करोड़ रुपए की भारी-भरकम कीमत पर खरीदा।

युवराज ने कहा, मैंने घरेलू सत्र में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जिससे मेरे अंदर नया आत्मविश्वास आया है। हम इस बार दिल्ली को अंतिम चार में ले जाना चाहते हैं जिसके लिए हमें एक इकाई की तरह प्रदर्शन करना होगा।

जहीर ने भी कहा,  हमारे लिए यह सत्र एक बड़ी चुनौती है। टीम में कई नए चेहरे हैं और हमें नई चुनौतियों के बीच अच्छा प्रदर्शन करने का इंतजार है। हमने टीम के कोच गैरी कर्स्टन के साथ लंबे समय तक काम किया है और हमारे बीच काफी बढ़िया तालमेल है। यह तालमेल टीम को बेहतर बनाने में मदद करेगा।

टीम के दक्षिण अफ्रीकी सदस्य मोर्कल ने भी युवी और जहीर की बात का समर्थन करते हुए कहा कि इस बार दिल्ली का लक्ष्य पिछले निराशाजनक प्रदर्शन को पीछे छोड़कर नई ऊंचाइयों पर पहुंचना है। जहीर ने दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के मूल मंत्र 'हम मुंडे हैं दिल्ली के' को दोहराते हुए कहा कि हम टीम के सभी मुंडों को अपने साथ लेकर आगे बढ़ेंगे।

युवराज ने दिल्लीवासियों को अपनी टीम को सहयोग देने की अपील करते हुए कहा कि दिल्ली दिलवालों की है और वे चाहेंगे कि दिल्लीवाले भारी संख्या में स्टेडियम पहुंचकर टीम का उत्साह बढ़ाएं। (वार्ता)