बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Younis Khan, Pakistan, Australia, record, second Test
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 अक्टूबर 2014 (22:03 IST)

यूनिस का रिकॉर्ड शतक, पाक की निगाह विशाल स्कोर पर

यूनिस का रिकॉर्ड शतक, पाक की निगाह विशाल स्कोर पर - Younis Khan, Pakistan, Australia, record, second Test
अबुधाबी। बेहतरीन फार्म में चल रहे यूनिस खान ने आज यहां लगातार तीसरी पारी में तीसरा शतक जड़कर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए और अजहर अली के साथ मिलकर पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में बड़े स्कोर की तरफ बढ़ाया। 
दुबई में खेले पहले गए पहले टेस्ट मैच में 106 और नाबाद 103 रन बनाकर पाकिस्तान की 221 रन से जीत में अहम भूमिका निभाने वाले यूनिस अभी 111 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके साथ दूसरे छोर पर अजहर अली ने नाबाद 101 रन बनाए हैं। 
 
इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 208 रन की अटूट साझेदारी से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे पाकिस्तान ने शेख जायद स्टेडियम की बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच पर पहले दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 304 रन बनाए। 
 
यूनिस ने इस श्रृंखला से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कभी शतक नहीं लगाया था लेकिन अब वह इस टीम के खिलाफ तीन पारियों में तीन सैकड़े जड़ने वाले दुनिया के केवल दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। 
 
इंग्लैंड के हरबर्ट सटक्लिफ ने 90 साल पहले 1924-25 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे में यह कारनामा किया था। यही नहीं यूनिस लगातार तीन पारियों में शतक लगाने वाले चौथे पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले जहीर अब्बास, मुदस्सर नजर और मोहम्मद यूसुफ ने यह कमाल दिखाया था। 
 
अपना 93वां मैच खेल रहे इस अनुभवी बल्लेबाज ने दिन के तीसरे सत्र में ऑस्ट्रेलिया के नई गेंद लेने से ठीक पहले ग्लेन मैक्सवेल पर चौका जड़कर टेस्ट क्रिकेट में अपना 27वां शतक पूरा किया। 
 
उन्होंने अब तक 155 गेंदों का सामना करके दस चौके और एक छक्का लगाया है। अहमद शहजाद (35) और मोहम्मद हफीज (45) की सलामी जोड़ी के पैवेलियन लौटने के बाद अजहर ने यूनिस का अच्छा साथ देकर ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण को पस्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
 
यूनिस जब 35 रन पर थे तब ग्लेन मैक्सवेल ने उनके खिलाफ पगबाधा के लिए तीसरे अंपायर की मदद ली थी लेकिन पाकिस्तानी बल्लेबाज इसमें आउट होने से बच गए। 
 
इसके बाद यूनिस ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने आठ गेंदबाजों को आजमाया लेकिन केवल स्पिनर नाथन लियोन और तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन को ही एक एक सफलता मिली।
 
पाकिस्तान ने शहजाद का विकेट सुबह के सत्र में जबकि उनके साथ पारी का आगाज करने के लिए उतरे हफीज का विकेट लंच के बाद गंवाया। शहजाद ऑफ स्पिनर लियोन की गेंद पर चूककर पगबाधा आउट हुए जबकि हफीज ने जॉनसन की गेंद पर विकेट के पीछे कैच थमाया। 
 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1994 से पहली श्रृंखला जीतने की कोशिश में जुटे पाकिस्तान ने दुबई में पहला टेस्ट 221 रन के बड़े अंतर से जीता था। पाकिस्तान ने पहला टेस्ट जीतने वाली अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।
 
ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाज एलेक्स डूलन और बाएं हाथ के स्पिनर स्टीव ओकीफी की जगह तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और स्पिन ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को मौका दिया है। (भाषा)