शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. world record, Cricket, 138 balls, 150 runs, Liam Livingstone,fastest triple century
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 अप्रैल 2015 (18:21 IST)

विश्व रिकॉर्ड, मात्र 138 गेंदों में बनाए 350 रन

विश्व रिकॉर्ड, मात्र 138 गेंदों में बनाए 350 रन - world record, Cricket, 138 balls, 150 runs,  Liam Livingstone,fastest triple century
इंग्लैंड में एक क्लब मैच के दौरान बल्लेबाजी का एक अद्भुत नजारा देखने को मिला और एक बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ 138 गेंदों में 350 रन ठोंक दिए। यह अब तक की वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ी पारी है।   
ईसीबी नेशनल क्लब चैंपियनशिप में नैंटविच टाउन की ओर से खेलते हुए ऑलराउंडर लिविंगस्टोन ने केल्डी क्लब के खिलाफ मुक़ाबले में महज 138 गेंदों पर 350 रन बना दिए। अपनी इस पारी में लिविंगस्टोन ने 34 चौके और 27 छक्के लगाए यानी लिविंगस्टोन ने अपने 350 रन में से 298 रन बाउंड्री के जरिए ही हासिल किए।
 
लिविंगस्टोन की इस पारी ने वनडे फॉरमेट के किसी भी मुक़ाबले में सबसे बड़े स्कोर के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इससे भारत के स्कूली क्रिकेटर निखिलेश सुरेंद्रन ने 2008 में हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में 15 साल की उम्र में नॉटआउट 334 रन ठोके थे।
 
लिविंगस्टोन की इस पारी की बदौलत नैंटविच टाउन ने सात विकेट पर 579 रन बनाए, इसके जवाब में केल्डी की टीम महज 79 रनों पर सिमट गई। वैसे, लिविंगस्टोन ने अभी तक प्रथम श्रेणी का कोई मैच नहीं खेला है, लेकिन माना जा रहा है कि इस तूफानी बल्लेबाज़ी के जल्द ही उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने का मौका मिलेगा