मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Women ODI world cup qualifier called off due to new strain of Corona outbreak in African countries
Written By
Last Modified: शनिवार, 27 नवंबर 2021 (17:51 IST)

COVID के नए वैरिएंट Omicron से रद्द हुआ वनडे विश्वकप क्वालिफायर, इन 3 टीमों को हुआ फायदा

COVID के नए वैरिएंट Omicron से रद्द हुआ वनडे विश्वकप क्वालिफायर, इन 3 टीमों को हुआ फायदा - Women ODI world cup qualifier called off due to new strain of Corona outbreak in African countries
दुबई:अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अफ्रीकी क्षेत्र में कोविड-19 के नये स्वरूप का पता चलने के बाद अगले साल होने वाले महिला वनडे विश्व कप के लिये हरारे में चल रहे क्वालीफायर शनिवार को रद्द कर दिये जिससे रैंकिंग के आधार पर पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश ने क्वालीफाई किया।

दक्षिण अफ्रीका में नये स्वरूप के पता चलने के बाद दुनिया भर में डर पैदा हो गया है जिससे कई अफ्रीकी देशों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिये गये हैं।

आईसीसी ने कहा कि टूर्नामेंट को रोकने का फैसला उसकी इस चिंता के आधार पर लिया गया है कि ओमीक्रोन स्वरूप के बढ़ने के बाद इसमें भाग लेने वाली टीमें वापस कैसे लौटेंगी।

यह फैसला नौ टीमों के शुरूआती लीग चरण के टूर्नामेंट के दौरान लिया गया है जिससे न्यूजीलैंड में होने विश्व कप 2022 विश्व कप के लिये अंतिम तीन क्वालीफायर के साथ आईसीसी महिला चैम्पियनशिप के अगले चक्र के लिये दो अतिरिक्त टीमों का फैसला होता।

आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘‘क्वालीफायर पर फैसला अब टीम रैंकिंग के आधार पर किया जायेगा जैसा की टूर्नामेंट खेलने की शर्तों में जिक्र किया गया है। इसलिये बांग्लादेश, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज अब न्यूजीलैंड में होने वाले टूर्नामेंट में क्वालीफाई करेंगी। ’’

नहीं हो पाया तीसरा मैच

शनिवार को तीन से दो निर्धारित मैचों का खेल - जिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान और अमेरिका बनाम थाईलैंड - शुरू हो गया था लेकिन दिन का तीसरा मैच वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच नहीं कराया जा सका क्योंकि श्रीलंकाई टीम के सहयोगी कर्मचारी का एक सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया।

आईसीसी के टूर्नामेंट प्रमुख क्रिस टेटले ने कहा, ‘‘हम बचे हुए इस टूर्नामेंट को रद्द करके काफी निराश हैं लेकिन इतने कम समय में लगाये गये कई अफ्रीकी देशों में यात्रा प्रतिबंध के कारण गंभीर जोखिम था कि टीम स्वदेश लौटने में असमर्थ होंगी। ’’

चार मार्च से तीन अप्रैल तक न्यूजीलैंड में होने वाले विश्व कप के लिये क्वालीफाई करने वाली टीमें आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड (मेजबान), पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश हैं।

बयान के अनुसार, ‘‘आईसीसी महिला चैम्पियनशिप (2022 से 2025 से) के तीसरे चक्र में टीमों की संख्या बढ़ाकर आठ से 10 कर दी गयी हैं जिसमें टीमें आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, श्रीलंका और आयरलैंड होंगी।’’(भाषा)
ये भी पढ़ें
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे कमजोर रही क्रुणाल पांड्या की टीम, कप्तानी से दिया इस्तीफा