गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. West Indies series, BCCI, Cricket Series
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 अक्टूबर 2014 (14:17 IST)

वेस्टइंडीज अब नहीं होगी सीरिज, कानूनी कार्रवाई भी

वेस्टइंडीज अब नहीं होगी सीरिज, कानूनी कार्रवाई भी - West Indies series, BCCI, Cricket Series
हैदराबाद। बीसीसीआई ने बुधवार को वेस्टइंडीज के साथ सभी द्विपक्षीय क्रिकेट दौरे निलंबित कर दिए और पिछले सप्ताह भारत दौरा बीच में रद्द करने के लिए उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही का भी फैसला किया है।

श्रृंखला बीच में रद्द होने से भारी नुकसान उठा रही बीसीसीआई ने यह कड़ा फैसला कार्यसमिति की मंगलवार को यहां हुई बैठक में लिया। वेस्टइंडीज के साथ सभी क्रिकेट दौरे निलंबित करने और कानूनी कार्रवाई का फैसला कार्यसमिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से लिया।

बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने बैठक के बाद एक संक्षिप्त बयान में कहा कि बीसीसीआई दौरा बीच में रद्द करने के लिये वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा। बीसीसीआई और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के बीच सभी द्विपक्षीय दौरे निलंबित रहेंगे।

बीसीसीआई ने इतने कम समय के भीतर पांच वन-डे मैचों की श्रृंखला खेलने के लिये राजी होने पर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की प्रशंसा भी की। बयान में कहा गया कि सदस्यों ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की प्रशंसा की है जिसने इतने कम समय के भीतर भी 2 नवंबर 2014 से पांच वन-डे मैचों की श्रृंखला खेलने का हमारा अनुरोध मान लिया।

बयान में कहा गया कि यह दौरा अगले साल श्रीलंकाई टीम के निर्धारित भारत दौरे के बदले में होगा। भारत जुलाई अगस्त 2015 में श्रीलंका का दौरा करेगा। पांच वन-डे मैच कटक, हैदराबाद, रांची, कोलकाता और अहमदाबाद में खेले जाएंगे जबकि विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा जल्दी ही होगी।

बीसीसीआई के बयान में हालांकि यह नहीं कहा गया है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच क्रिकेट दौरों पर कब तक रोक रहेगी। समझा जाता है कि अधिकांश सदस्य वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ सख्त कदम उठाने के पक्ष में थे। वेस्टइंडीज को 8  अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत में पांच वन-डे, एक टी20 और तीन टेस्ट खेलने थे लेकिन अपने आंतरिक भुगतान विवाद के कारण टीम चार वन-डे के बाद दौरा रद्द करके चली गई।  (भाषा)