गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. West Indies Cricket Board, Ultimatum
Written By
Last Updated : शनिवार, 24 जनवरी 2015 (14:42 IST)

विंडीज क्रिकेट बोर्ड को बीसीसीआई ने भेजा अल्टीमेटम

विंडीज क्रिकेट बोर्ड को बीसीसीआई ने भेजा अल्टीमेटम - West Indies Cricket Board, Ultimatum
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के प्रति कोई नरमी नहीं दिखाते हुए बीसीसीआई ने उसे पिछले साल कैरेबियाई टीम के भारत दौरा बीच में छोड़ने से हुए 41 . 97 मिलियन डॉलर के नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए फिर अल्टीमेटम भेजा है।

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष डेव कैमरन और अंतर सरकारी कैरेबियाई समुदाय ( कैरीकोम) के महासचिव इरविन लारोक को भेजे नए पत्र में बीसीसीआई ने क्षतिपूर्ति के जल्दी भुगतान की मांग की है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार भारतीय बोर्ड ने कैरेबियाई बोर्ड द्वारा पत्र का जवाब एक सप्ताह के भीतर नहीं दिए जाने की दशा में कानूनी कार्रवाई की भी धमकी दी है।

बोर्ड सचिव संजय पटेल ने 20 जनवरी को लिखे पत्र में कहा कि जब मामले में कैरीकोम ने दखल दिया और बोर्ड से 40 दिन की मोहलत और मांगी तो बोर्ड ने इस उम्मीद में ऐसा किया कि इससे आपसी सहमति से कोई हल निकल आएगा।

उन्होंने कहा कि लेकिन ऐसा हुआ नहीं और इस मामले में कोई ऐसा समाधान नहीं निकल सका जो बीसीसीआई को स्वीकार्य हो जबकि 40 दिन की मोहलत भी बीत चुकी है। वेस्टइंडीज टीम ने अपने बोर्ड के साथ भुगतान विवाद के कारण भारत दौरा बीच में ही छोड़ दिया था जिससे ऐन मौके पर भारत को श्रीलंका के साथ श्रृंखला का आयोजन करना पड़ा। (भाषा)