शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Wasim Akram, IPL 2017, Indian Premier League
Written By
Last Modified: शनिवार, 10 दिसंबर 2016 (18:55 IST)

आईपीएल 2017 में नहीं दिखेंगे वसीम अकरम

आईपीएल 2017 में नहीं दिखेंगे वसीम अकरम - Wasim Akram, IPL 2017, Indian Premier League
नई दिल्ली। कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाजी कोच और मेंटर वसीम अकरम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के वर्ष 2017 के सत्र में दिखाई नहीं देंगे। 
आईपीएल टीम ने इसकी घोषणा की है। पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज अकरम ने अन्य पेशेवर प्रतिबद्धताओं का हवाला देते हुए आईपीएल के अगले सत्र में नहीं खेलने का फैसला किया है। अकरम ने कहा कि मुझे केकेआर टीम के खिलाड़ियों से बहुत प्यार है और पिछले कई वर्षों में मुझे टीम को मेंटर करने का जो मौका मिला है, उसका मैंने भरपूर फायदा उठाया है।
 
उन्होंने कहा कि मैं निश्चित ही ड्रेसिंग रूम को बहुत याद करूंगा और साथ ही दुआ करता हूं कि टीम आगे भी अपनी सफलता को जारी रखे। इस बीच केकेआर के मुख्य कार्यकारी वैंकी मैसूर ने भी कहा कि टीम को अकरम की कमी खलेगी। 
 
मैसूर ने कहा कि हम वसीम भाई की कमी महसूस करेंगे, जो लंबे अर्से से केकेआर परिवार का हिस्सा रहे हैं और वर्ष 2012 ओर 2014 में टीम को मिली खिताबी जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। हम उन्हें करियर में सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हैं।
 
पूर्व गेंदबाज अकरम ने वर्ष 1984 से लेकर 2003 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान का नेतृत्व किया था। उन्होंने अपने करियर में 104 टेस्ट और 356 वनडे खेले और 916 अंतरराष्ट्रीय विकेट अपने नाम किए। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
चीनी तैराक 'रियो ओलंपिक' के डोप टेस्ट में फेल