शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, Uri terrorist attack, Indian Army, Indian cricket captain
Written By
Last Updated : सोमवार, 26 सितम्बर 2016 (18:01 IST)

कोहली ने उड़ी हमले के शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की

कोहली ने उड़ी हमले के शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की - Virat Kohli, Uri terrorist attack, Indian Army, Indian cricket captain
कानपुर। भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को उड़ी आतंकी हमले के शहीद सैनिकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की कायरतापूर्ण हरकत परेशान और देश के प्रत्येक नागरिक को आहत करने वाली है।
कोहली से जब भारतीय सरजमीं पर हाल में हुए आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया करने के लिए कहा गया, तो उन्होंने कहा कि जब इस तरह की बड़ी घटनाएं नियमित रूप से होती हैं तो बुरा लगता है। हमें इससे बुरा लगता है तो फिर जरा सैनिकों के परिवारों के बारे में भी सोचो। यह बहुत परेशान करने वाला है।
 
उन्होंने भारत की न्यूजीलैंड पर पहले टेस्ट मैच में 197 रन से जीत के बाद कहा कि मैं इस पर प्रतिक्रिया कर सकता हूं लेकिन समाधान पर टिप्पणी नहीं कर सकता, क्योंकि मैं उस स्तर पर संचालन नहीं कर रहा हूं। एक भारतीय होने के नाते इससे आहत हूं। मैं इस हादसे में अपनी जान गंवाने वाले जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त कर सकता हूं।
 
पिछले रविवार को उत्तर कश्मीर के उड़ी में भारतीय सेना के एक बटालियन हेडक्वार्टर पर आतंकवादियों ने हमला किया जिसमें 18 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे जबकि कई घायल हुए थे। इस आतंकी हमले में शामिल 4 आतंकवादियों को बाद में सेना ने मार गिराया था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सानिया 'डब्ल्यूटीए युगल रैंकिंग' में शीर्ष पर बरकरार