शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli trolled after missing second test on twitter
Written By
Last Updated : सोमवार, 3 जनवरी 2022 (14:52 IST)

विराट कोहली हो सकते हैं दक्षिण अफ्रीकी दौरे से बाहर, ट्विटर पर ऐसे बने मीम्स

विराट कोहली हो सकते हैं दक्षिण अफ्रीकी दौरे से बाहर, ट्विटर पर ऐसे बने मीम्स - Virat Kohli trolled after missing second test on twitter
भारतीय कप्तान विराट कोहली सोमवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेल शुरू होने से ठीक पहले पीठ के ऊपरी हिस्से में दर्द के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए।

उपकप्तान केएल राहुल, कोहली की जगह मैच में टीम का कमान संभाल रहे हैं। उन्होंने टॉस के समय कहा कि कोहली के 11 जनवरी से शुरु होने वाले श्रृंखला के आखिरी टेस्ट के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है।

हालांकि सूत्रों के हवाले से यह खबर आ रही है कि बल्लेबाजी में लय हासिल करने के लिए जूझ रहे कोहली अब केपटाउन में श्रृंखला के तीसरे और अंतिम मैच में अपना ऐतिहासिक 100 वां टेस्ट पूरा नहीं कर पाएंगे।

टॉस के लिए मैदान में उतरे राहुल ने कहा, ‘‘ विराट कोहली के पीठ के ऊपरी हिस्से में दर्द है। वह फिजियो की निगरानी में हैं और उम्मीद है अगले टेस्ट तक फिट हो जाएंगे।’’

बल्लेबाजी हरफनमौला हनुमा विहारी को उनकी जगह अंतिम एकादश में शामिल किया गया है। कोहली का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 19 जनवरी से शुरू होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला में भी भाग लेना संदिग्ध माना जा रहा है।

विराट कोहली के दूसरे टेस्ट से बाहर निकलने की जैसे ही खबर आयी सोशल मीडिया खासकर ट्विटर पर उनका नाम ट्रेंडिंग होने लग गया।

क्रिकेट फैंस ने विराट कोहली के बुरे फॉर्म को जोड़ा। बीसीसीआई से तल्खी को भी अपने कटाक्ष में शामिल किया। इसके अलावा उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा से भी संबंधित कुछ ट्वीट्स डाले।

गौरतलब है कि विराट कोहली की फिटनेस काफी सशक्त मानी जाती है। वह चोट के कारण कम ही अपने करियर में किसी मैच से बाहर हुए हैं। आखिर बार 2017 में ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर ऐसा हुआ था जब वह चोट के कारण बाहर बैठे थे।
ये भी पढ़ें
Pro Kabaddi League: पवन की बदौलत पुनेरी पल्टन को हराकर नंबर 1 बने बेंगलुरू बुल्स