बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli Team India coach
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 जून 2017 (22:05 IST)

कोहली को सबक सिखाने के लिए 'इंजीनियर' ने कमर कसी

कोहली को सबक सिखाने के लिए 'इंजीनियर' ने कमर कसी - Virat Kohli Team India coach
नई दिल्ली। इंजीनियर, क्रिकेटर फारुख इंजीनियर नहीं, बल्कि मेकेनिकल इंजीनियर ने भारतीय टीम के कोच के पद पर आवेदन भरा है वह भी इसलिए ताकि वह टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को सबक सिखा सकें..
 
सोशल मीडिया के इस जमाने में अजीब-गरीब गतिविधियों से आसानी से सुर्खियां बटोरी जा सकती हैं और इसी कड़ी में एक मेकेनिकल इंजीनियर उपेंद्र नाथ ब्रम्हचारी ने विराट कोहली को सबक सिखाने के लिए भारतीय टीम के मुख्य कोच पद का आवेदन भरा।
 
30 वर्षीय ब्रम्हचारी ने बीसीसीआई की वेबसाइट पर ई-मेल किया। देश के लाखों क्रिकेट प्रशंसकों की तरह उन्हें भी लगता है कि अनिल कुंबले के हटने के लिए कप्तान कोहली ही जिम्मेदार हैं।
 
उन्होंने अपने हास्यास्पद सीवी में कई व्याकरण संबंधित गलतियां हैं। इसमें उन्होंने लिखा, महान क्रिकेटर अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद मैंने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद पर आवेदन करने का फैसला किया है क्योंकि मुझे लगता है कि भारतीय टीम के कप्तान कोहली को कोच के तौर पर एक महान खिलाड़ी नहीं चाहिए।  
 
वह यहीं नहीं रूके, उन्होंने लिखा, सीएसी कोई भी पूर्व क्रिकेटर को कोच चुन ले, उसका भी विराट कोहली इसी तरह अपमान करेंगे और नतीजा अनिल की तरह ही होगा। 
 
उन्होंने इसका कारण स्पष्ट करते हुए कहा, क्योंकि मैं अभिमानी रवैये वाले व्यक्ति से सांमजस्य बिठा सकता हूं जबकि कोई भी महान खिलाड़ी ऐसा नहीं करेगा। धीरे-धीरे मैं उसे सही राह पर ले आऊंगा और तब बीसीसीआई एक महान खिलाड़ी को मुख्य कोच नियुक्त कर सकता है। 
ये भी पढ़ें
सौरव गांगुली चाहते हैं कुंबले-कोहली विवाद जल्दी सुलझे