शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, Mahendra Singh Dhoni, Twenty20 World Cup,
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 मार्च 2016 (19:03 IST)

धोनी ने बल्लेबाजों को लगाई लताड़

धोनी ने बल्लेबाजों को लगाई लताड़ - Virat Kohli, Mahendra Singh Dhoni, Twenty20 World Cup,
मोहाली। टीम इंडिया के कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी ने करो या मरो के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से जीत छीनकर भारत को ट्वेंटी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचाने के लिए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की तारीफों के पुल बांधे तो वहीं अन्य बल्लेबाजों को भी बेहतर करने की जरूरत पर बल दिया। 
विराट के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए नाबाद 67 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाने वाले धोनी ने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि मैंने विकेट के दूसरे छोर पर खड़े होकर विराट की बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया हो। वे पिछले दो-तीन साल से लगातार बेहतरीन क्रिकेट खेल रहे हैं और अपने खेल में लगातार सुधार कर रहे हैं। उनके अंदर टीम के लिए रन बनाने की भूख है।
 
कैप्टन कूल ने कहा कि हम हमेशा विराट के कंधों पर ही सारा दारोमदार नहीं डाल सकते हैं, अन्य बल्लेबाजों को भी आगे आकर बेहतर प्रदर्शन करना होगा। ऐसा नहीं है कि बाकी बल्लेबाज योगदान नहीं दे रहे हैं बल्कि विराट को छोड़कर सभी अपनी क्षमता का केवल 60-65 प्रतिशत योगदान ही दे पा रहे हैं। 
 
इस विकेट पर 161 रनों का लक्ष्य मुश्किल था, लेकिन हमने यह कर दिखाया। विकेटों के बीच दौड़ आधुनिक क्रिकेट का प्रमुख पहलू है। दबाव के क्षणों में एक या दो रन चुराकर आप दबाव बना सकते हैं। 
 
स्मिथ ने भी की तारीफ : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी विराट की तारीफ करते हुए कहा कि विराट की यह पारी दबाव के क्षणों में खेली गई एक गंभीर और लाजवाब पारी थी। उन्होंने मध्य के ओवरों में शानदार बल्लेबाजी की और वह लंबे समय से ऐसा करते आए हैं। जीत के लिए भारत को एक ऐसी ही अविश्वसनीय पारी की जरुरत थी। (वार्ता)