गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, Indian cricket team, India New Zealand Test
Written By
Last Modified: गुरुवार, 22 सितम्बर 2016 (00:35 IST)

कप्तानी में दिग्गजों को पीछे छोड़ सकते हैं विराट कोहली

कप्तानी में दिग्गजों को पीछे छोड़ सकते हैं विराट कोहली - Virat Kohli, Indian cricket team, India New Zealand Test
कानपुर। शानदार फार्म में चल रहे और अपनी कप्तानी में लगातार तीन सीरीज जीत चुके विराट कोहली के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 सितंबर से शुरू हो रही तीन टेस्टों की सीरीज में देश के कई दिग्गज कप्तानों को एक साथ पीछे छोड़ने का मौका रहेगा।
मौजूदा टेस्ट कप्तान विराट के लिए यह सीरीज व्यक्तिगत तौर पर काफी मायने रखेगी। विराट ने अपनी पिछली तीन सीरीज में लगातार कामयाबी हासिल की है। उन्होंने श्रीलंका में देश को 22 साल के अंतराल के बाद गत वर्ष 2-1 से जीत दिलाई, फिर दक्षिण अफ्रीका को घरेलू सीरीज में 3-0 से मात दी और हाल में वेस्टइंडीज में जाकर चार टेस्टों की सीरीज 2-0 से जीत ली।
 
विराट के पास मौजूदा सीरीज में सीरीज जीत का चौका लगाने का भी पूरा मौका रहेगा। अब तक 14 टेस्टों में भारत की कप्तानी संभाल चुके विराट ने सात मैच जीते हैं, दो हारे हैं और 5 ड्रा खेले हैं। इस सीरीज के तीन टेस्टों में कप्तानी करने के साथ ही विराट विजय हजारे (14 टेस्ट), लाला अमरनाथ (15 टेस्ट) और अजीत वाडेकर (16 टेस्ट) को पीछे छोड़कर सर्वाधिक टेस्टों में कप्तानी करने के मामले में 10वें नंबर पर पहुंच जाएंगे।
 
विराट सर्वाधिक टेस्टों में जीत हासिल करने वाले भारतीय कप्तानों में इस समय सातवें नंबर पर हैं। यदि वह इस सीरीज में क्लीन स्वीप करते हैं तो एक झटके में राहुल द्रविड़ (आठ जीत), नवाब पटौदी (नौ जीत) और सुनील गावस्कर (नौ जीत) को पीछे छोड़कर चौथे नंबर पर पहुंच जाएंगे। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
नीति आयोग ने किया ओलंपिक के लिए 'एक्शन प्लान'