मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, DRS, Indian cricket team, BCCI
Written By
Last Updated : गुरुवार, 29 सितम्बर 2016 (20:00 IST)

विराट बोले, डीआरएस पर पुनर्विचार की जरुरत...

विराट बोले, डीआरएस पर पुनर्विचार की जरुरत... - Virat Kohli, DRS, Indian cricket team, BCCI
कोलकाता। टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने भविष्य में विवादास्पद निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) का प्रयोग करने का संकेत देते हुए कहा कि डीआरएस को लेकर फिर से विचार-विमर्श करने की जरुरत है। 
            
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अन्य देशों के साथ होने वाली द्विपक्षीय सीरीज में डीआरएस के इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं देता है, लेकिन विराट का कहना है कि टीम ने डीआरएस पर चर्चा की थी और भविष्य में इस तकनीक के शुरू किए जाने की उम्मीद करते हैं। 
            
विराट ने यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरु होने वाले दूसरे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर गुरुवार को  कहा, डीआरएस को लेकर हमने चर्चा की थी। निश्चित रूप से हम भविष्य में इसे शामिल करना चाहेंगे। हम कड़ा फैसला नहीं करेंगे, क्योंकि हमने ही पहले कहा था कि हम डीआरएस का इस्तेमाल नहीं करेंगे। उन चीजों के बारे में मैं यहां बैठकर हां या नहीं कह सकता हूं।  
        
कप्तान ने कहा, हमारे लिए कहना कि अंपायरों ने गलती की और यह हमारे खिलाफ गए, तर्कसंगत नहीं है। एक बार यह शुरू हो जाए और चलने लगे तो हम इसकी कमियों के बारे में सोच सकते हैं। हमें निश्चित रूप से इसके बारे में सोचने की जरूरत है। 
 
कप्तान ने कहा, मैं यहां बैठकर फैसला नहीं ले सकता हूं। हमने चर्चा की थी। हमने इस बारे में बैठकें की थी। ऐसे कुछ क्षेत्र हैं जिन पर चर्चा की जा सकती है। विशेषरूप से गेंद की दिशा ज्ञात करना और हॉक आई पर। इस पर चर्चा या बहस हो सकती है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
फटकार की तलवार तले विकल्प तलाशेगा बीसीसीआई