शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 31 मार्च 2015 (16:47 IST)

रवि शास्‍त्री ने किया विराट कोहली का बचाव

रवि शास्‍त्री ने किया विराट कोहली का बचाव - Virat Kohli
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ के विराट का बचाव करने के बाद अब टीम निदेशक रवि शास्त्री भी इस सुपर स्टार बल्लेबाज के बचाव में उतर गए हैं।  
 
विराट ने विश्वकप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में शतक जड़ा था लेकिन वह इसके बाद कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए विश्वकप सेमीफाइनल मुकाबले में वे मात्र एक रन पर आउट हो गए थे जिसके बाद उनके प्रदर्शन पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए थे।
 
द्रविड़ ने उनका बचाव करते हुए सोमवार को कहा था, मुझे लगता है कि हमारी याददाश्त काफी कमजोर है। हमें नहीं भूलना चाहिए कि ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के दौरान विराट का प्रदर्शन कितना लाजवाब था और मुझे लगता है कि वह असाधारण प्रदर्शन था। 
 
विश्वकप में भारत के बाहर होने के बाद इसका ठीकरा विराट के सिर फोड़ा गया था और खेल प्रेमियों ने कहा था कि विराट की गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का के ऑस्ट्रेलिया में मौजूद होने से सेमीफाइनल में विराट शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाए। हालांकि इस बार विश्वकप के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किए गए युवराज सिंह ने भी विराट और अनुष्का की निजता का सम्मान करने की बात कही थी।
 
विराट हाल ही में जारी आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में चौथे नंबर के साथ शीर्ष भारतीय खिलाड़ी हैं। शास्त्री ने मंगलवार को कहा, स्टार बल्लेबाज विराट ने अपनी अहमियत दर्ज कराई है। हमें नहीं भूलना चाहिए कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट ने ही सबसे ज्यादा रन बनाए थे। विश्वकप में विराट के प्रदर्शन का संबंध अनुष्का से बिल्कुल नहीं है। यह निहायत ही गलत है।
 
विराट ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के दौरान चार शतक जड़े थे और इस सीरीज के दौरान लगभग सात सौ रन बनाए थे। शास्त्री ने कहा, विराट का दिल देश के लिए धड़कता है और मैंने देखा है कि वे हमेशा अपनी टीम को ऊपर शीर्ष पर रखने के लिए ही खेलते हैं। मैं सच कह रहा हूं कि वे बहुत ही शानदार खिलाड़ी हैं। उन्होंने समय-समय पर खुद को साबित किया है। (वार्ता)