गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli
Written By
Last Updated :मुंबई , शनिवार, 22 नवंबर 2014 (08:16 IST)

हम ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में मात दे सकते हैं-कोहली

हम ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में मात दे सकते हैं-कोहली - Virat Kohli
मुंबई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शुक्रवार को कहा कि भारत चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में आक्रामक और सकारात्मक खेल की रणनीति अपनाएगा और उनकी युवा टीम ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में मात दे सकती है।
 

कोहली ने दौरे पर जाने से पहले एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'हमें अपनी क्षमता और अपने टेस्ट खिलाड़ियों के जज्बे पर पूरा भरोसा है। हर कोई वहां जाने और ऑस्ट्रेलिया में परिस्थिति का अनुभव करने एवं वहां मिलने वाली चुनौती को लेकर उत्सुक है।'
 
गौरतलब है कि धोनी की अनुपस्थिति में कोहली ब्रिस्बेन में होने वाले पहले टेस्ट में टीम की कप्तानी करेंगे। नियमित कप्तान धोनी दाएं अंगूठे की चोट की वजह से क्रिकेट से दूर हैं।
 
26 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, 'हमें आक्रामक होने के साथ सतर्क रहना होगा। पहली प्राथमिकता सकारात्मक और आक्रामक होने पर होगी और फिर हम जहां संभव हो अपनी शर्तें तय कर सकते हैं। हमारा इरादा सकारात्मक एवं आक्रामक होना और ऐसी मनोदशा रखना होगा। हमारे पास निश्चित रूप से प्लान बी और प्लान सी होंगे जिनपर हम निर्भर होंगे।' (भाषा)