गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Umesh Yadav, Pacer
Written By
Last Modified: ब्रिसबेन , शुक्रवार, 19 दिसंबर 2014 (16:49 IST)

हमने काफी शॉर्ट गेंदें डालीं : उमेश यादव

हमने काफी शॉर्ट गेंदें डालीं : उमेश यादव - Umesh Yadav, Pacer
ब्रिसबेन। तेज गेंदबाज उमेश यादव ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि भारतीय गेंदबाज अपनी रणनीति से भटक गए और काफी शॉर्ट गेंदें डालीं जिससे ऑस्ट्रेलिया को दूसरे क्रिकेट टेस्ट में वापसी का मौका मिल गया।

यादव ने तीसरे दिन के खेल के बाद कहा कि सुबह के सत्र में हम अच्छी स्थिति में थे लेकिन उसके बाद हमने रन देने शुरू कर दिए। मिशेल जॉनसन और मिशेल स्टार्क ने स्टीव स्मिथ के साथ अच्छी साझेदारियां कीं। मुझे लगता है कि हमने 50 रन ज्यादा दे डाले।

उन्होंने कहा कि सुबह के सत्र में गेंद नरम हो गई थी और हमने सोचा कि हम लाइन और लैंग्थ से गेंदबाजी करेंगे। हमें 2 विकेट भी मिले लेकिन उनके पुछल्ले बल्लेबाजों के आने के बाद हमने बाउंसर डाले।

यादव ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर तेज गेंदबाज शॉर्ट गेंद और बाउंसर डालने के लिए ललचाते हैं। हमने भी वही किया। हमने बहुत ज्यादा शॉर्ट गेंदें डालीं तथा ऑस्ट्रेलिया के निचले क्रम के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने की भारत की रणनीति नाकाम रही, क्योंकि वे बहुत आक्रामक हो गए थे।

उन्होंने कहा कि कई बार आक्रामक होना सही होता है तो कई बार गलत भी हो जाता है। कई बार बल्लेबाज आक्रामक होकर खेलते हैं। नए बल्लेबाज के आने पर हम उस पर दबाव डालने की कोशिश करते हैं लेकिन उसने भी पलटवार किया।

उन्होंने कहा कि यह तीसरा ही दिन है लिहाजा विकेट धीमा है लेकिन अभी भी गेंदबाजों को मदद मिल रही है। हमें शनिवार को बल्लेबाजी करनी होगी ताकि ज्यादा बढ़त ले सकें। (भाषा)