शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Twenty20 World Cup, West Indies Cricket Board,disputes
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 फ़रवरी 2016 (15:21 IST)

टी20 विश्व कप से पहले इंडीज बोर्ड और खिलाड़ियों में ठनी

टी20 विश्व कप से पहले इंडीज बोर्ड और खिलाड़ियों में ठनी - Twenty20 World Cup, West Indies Cricket Board,disputes
किंग्सटन। वेस्टइंडीज का खिलाड़ियों के साथ पिछले कुछ समय से चल रहा वित्तीय विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है और अब इसको लेकर उसके भारत की मेजबान में मार्च में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप में खेलने को लेकर खतरा पैदा हो गया है।
       
     
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के प्रमुख ने टीम से बगावत करने वाले सभी खिलाड़ियों से सख्ती भरे लहजे में कहा है कि यदि वे रविवार तक मामले के संदर्भ में अपनी सहमति नहीं देते हैं तो उन्हें विश्व कप के लिए चुने जाने वाली टीम से बाहर कर दिया जाएगा। 
         
डब्ल्यूआईसीबी ने यह घोषणा उन रिपोर्टों के मिलने के बाद की है जिसमें बताया गया था कि विश्व कप के लिए चुनी गयी टीम के 15 सदस्यीय दल ने मैच के लिए बोर्ड द्वारा प्रस्तावित फीस में भारी कटौती पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी।

रिपोर्ट के अनुसार वेस्टइंडीज के ट्वंटी-20 टीम के कप्तान डैरेन सैमी ने डब्ल्यूआईसीबी को लिखे गए एक पत्र में कहा था कि ट्वंटी-20 विश्व कप के बोर्ड ने जो वित्तीय मापदंड रखे हैं वह स्वीकार करने योग्य नहीं हैं।
        
कप्तान सैमी ने कहा हम अपने देश के लिए खेलना चाहते हैं लेकिन बोर्ड ने हमारे सामने जो वित्तीय प्रस्ताव रखे हैं वो हम स्वीकार नहीं कर सकते। इस संदर्भ में जब डब्ल्यूआईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माइकल म्यूरहेड से बातचीत की गयी तो वह किसी भी प्रकार के समझौते करने की मानसिकता में नहीं दिखे। 
 
उन्होंने कहा, सबसे पहले तो वेस्टइंडीज इस अहम टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और सभी खिलाड़ियों को बोर्ड द्वारा जारी की गयी वित्तीय शर्तों पर अपनी सहमति देने के बाद ही उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है। यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो हमारे पास उनके स्थान पर दूसरे खिलाड़ियों को ही टीम में शामिल करने का विकल्प शेष रह जाएगा।
 
उन्होंने कहा बोर्ड खिलाड़ियों की मांगे पूरी करने की स्थिति में नहीं है। खिलाड़ियों के पास इस पर विचार करने और निर्णय लेने के लिए पर्याप्त समय है और हमें उम्मीद है कि इस मामले का जल्द ही निपटारा कर लिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2012 में श्रीलंका में हुए ट्वंटी-20 विश्व कप में वेस्टइंडीज ने खिताबी जीत हासिल की थी और मौजूदा समय में विश्व रैंकिंग में वह भारत के बाद दूसरे नंबर पर है। (वार्ता)