शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Twenty20 World Cup, England, West Indies, Chris Gayle
Written By
Last Updated :मुंबई , बुधवार, 16 मार्च 2016 (23:18 IST)

क्रिस गेल के तूफान में उड़ा इंग्लैंड

क्रिस गेल के तूफान में उड़ा इंग्लैंड - Twenty20 World Cup, England, West Indies, Chris Gayle
मुंबई। क्रिस गेल (नाबाद 100) के आतिशी शतक के दम पर पूर्व चैंपियन वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को ट्वेंटी-20 विश्वकप के सुपर-10 ग्रुप-एक मुकाबले में बुधवार को छ: विकेट से परास्त कर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की।

वानखेड़े स्टेडियम में जो रूट (48) समेत अन्य बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर पूर्व चैंपियन इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छ: विकेट पर 182 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और वेस्टइंडीज ने इस लक्ष्य को 18.1 ओवर में हासिल करते हुए चार विकेट खोकर 183 रन बनाए। 
 
मैन ऑफ द मैच रहे गेल ने 48 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में पांच चौके और 11 छक्के उड़ाए। उन्होंने मैदान में छक्कों की बरसात करते हुए सभी विपक्षी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 47 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
 
गेल ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में छक्कों के अपने पुराने रिकॉर्ड को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए। इसके अलावा उन्होंने ब्रैंडन मैकुलम के 91 छक्कों के ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया और अपने छक्कों की गिनती 98 पहुंचा दी। (वार्ता)