गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Twenty20 match in Australia
Written By
Last Modified: शनिवार, 23 जनवरी 2016 (17:18 IST)

सीरिज हार के बाद टी-20 में क्लीन स्विप भारत को बना सकती है रैंकिंग में टॉप

सीरिज हार के बाद टी-20 में क्लीन स्विप भारत को बना सकती है रैंकिंग में टॉप - Twenty20 match in Australia
दुबई। भारत भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला गंवा बैठा हो, लेकिन यदि वह 26 जनवरी के बाद शुरू होने वाली तीन टी20 मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप कर लेता है तो वह आईसीसी  ट्वेंटी- 20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज हो जाएगा। 
यदि तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में क्लीन स्वीप करता है तो उसके वर्तमान के 110 अंक की बजाय 120 अंक हो जाएंगे और वह शीर्ष पर पहुंच जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के ऐसी स्थिति में 118 की बजाय 110 अंक रह जाएंगे और वह आठवें स्थान पर खिसक जाएगा।
 
यदि भारत 2-1 से जीत दर्ज करता है तो ऑस्ट्रेलिया छठे स्थान पर खिसक जाएगा और भारत सातवें स्थान 
पर रहेगा। भारत अभी आठवें स्थान पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है। वेस्टइंडीज और श्रीलंका के भी आस्ट्रेलिया के बराबर 118 अंक हैं लेकिन कैरेबियाई टीम दशमलव की गणना में पहले और श्रीलंका तीसरे  स्थान पर है। 
 
दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया को शीर्ष पर पहुंचने के लिये केवल श्रृंखला में जीत की दरकार है। यदि  ऑस्ट्रेलिया 2-1 से जीत दर्ज करता है तो उसके 120 अंक हो जाएंगे जबकि 3-0 से जीत से ऑस्ट्रेलिया के  124 और भारत के 103 अंक रह जाएंगे। भारत यदि हारता है तब भी आठवें स्थान पर बने रहेगा क्योंकि नौवें  नंबर की टीम अफगानिस्तान के 80 अंक है। 
 
इस बीच न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान को पीछे छोड़कर पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। पाकिस्तान के खिलाफ 2-1 की जीत से न्यूजीलैंड को दो अंक मिले जबकि पाकिस्तान को एक अंक का नुकसान हुआ।  
 
शीर्ष पर काबिज वेस्टइंडीज और आठवें नंबर के भारत के बीच केवल आठ अंकों का अंतर है और ऐसे में मार्च -अप्रैल में होने वाली आईसीसी टी20 चैंपियनशिप में कोई भी शीर्ष पर काबिज टीम चैंपियन बन सकती है। आईसीसी टी-20 खिलाड़ियों की रैंकिंग में विराट कोहली शीर्ष दस में शामिल अकेले बल्लेबाज हैं। 
 
वह ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच (854 अंक) के बाद दूसरे स्थान पर हैं। कोहली के 845 अंक हैं। रविचंद्रन अश्विन ने भी 681 अंकों के साथ गेंदबाजों की सूची में अपना दूसरा स्थान बनाए रखा है। वेस्टइंडीज के सैमुअल बद्री (751 अंक) शीर्ष पर काबिज हैं। (भाषा)