बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Twenty-20 Cricket Matches, Indian Women's Player
Written By
Last Updated : मंगलवार, 5 फ़रवरी 2019 (14:57 IST)

ट्वंटी-20 मैचों का शतक पूरा करेगी भारतीय महिला टीम

ट्वंटी-20 मैचों का शतक पूरा करेगी भारतीय महिला टीम - Twenty-20 Cricket Matches, Indian Women's Player
वेलिंगटन। भारतीय महिला क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही तीन ट्वंटी-20 मैचों की सीरीज में ट्वंटी-20 मैचों का अपना शतक पूरा करेगी।
 
 
भारतीय महिला टीम ने अब तक 98 मैच खेले हैं जिनमें से उसने 53 मैच जीते हैं और 43 हारे हैं। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आठ ट्वंटी-20 मैचों में तीन मैच जीते हैं और पांच हारे हैं। महिला टीम का इस मामले में रिकॉर्ड पुरुष टीम से बेहतर है जिसने न्यूजीलैंड के खिलाफ आठ मैचों में सिर्फ दो मैच जीते हैं। 
 
महिला टीम तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेलते ही 100 मैच पूरे करने की उपलब्धि अपने नाम कर लेगी और यह उपलब्धि हासिल करने वाली दुनिया की छठी टीम बन जाएंगी। अभी तक ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और वेस्ट इंडीज ट्वंटी-20 में 100 मैच पूरे कर पाए हैं। 
 
भारतीय टीम ने मिताली राज की कप्तानी में वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी जबकि ट्वंटी-20 सीरीज में भारतीय कप्तानी आक्रामक बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर के हाथों में रहेगी जिनकी अगुवाई में भारतीय टीम पिछले वर्ष नवम्बर में वेस्ट इंडीज में हुए विश्व कप के सेमीफाइनल तक पहुंची थी। भारतीय टीम ने विश्व कप में न्यूजीलैंड को ग्रुप चरण में 34 रन से हराया था। 
 
महिला टीम वेलिंगटन के जिस मैदान में पहला मैच खेलेगी उसी मैदान में कुछ देर बाद दोनों देशों की पुरुष टीमें पहले ट्वंटी-20 मुकाबले में आमने-सामने होंगी। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
रोहतक से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं वीरेन्द्र सहवाग