बुधवार, 17 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Tom Latham, India New Zealand Test, New Zealand Cricket Team
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 30 सितम्बर 2016 (00:34 IST)

उमस और गर्मी से डरे हुए हैं कीवी खिलाड़ी : टॉम लाथम

उमस और गर्मी से डरे हुए हैं कीवी खिलाड़ी : टॉम लाथम - Tom Latham, India New Zealand Test, New Zealand Cricket Team
कोलकाता। भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में 197 रन से हार झेलने वाली न्यूजीलैंड की टीम पहले ही चार मैचों में 0-1 से पिछड़ चुकी है और अब यहां शुक्रवार से होने वाले दूसरे मुकाबले से पहले भी मेहमान बल्लेबाज उमस और गर्म वातावरण से डरे हुए हैं। 
             
न्यूजीलैंड के लिए पहले टेस्ट में अच्छी बल्लेबाजी कर चुके ओपनर टॉम लाथम ने मैच के पूर्व कहा,  यहां परिस्थतियां गर्म तथ उमस भरी है और यहां पारी की ठोस शुरुआत करना आसान नहीं होगा। आपको खुद को संयमित और ठंडा रखना होगा। यदि हम खुद को यहां की परिस्थितियों के अनुकूल नहीं बना पाए तो हमारे लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।          
            
कीवी ऑलराउंडर जिम्मी नीशाम बीमारी के चलते जहां कानपुर टेस्ट से बाहर रहे थे वहीं स्टार बल्लेबाज केन विलियम्सन भी बुखार के चलते अभ्यास के लिए नहीं उतरे थे और उनका भी दूसरे टेस्ट में खेलना संदिग्ध है। 
 
लाथम ने कहा, जिम्मी पेट के दर्द के चलते पहले मैच से बाहर रहे थे जो कि निश्चित रूप से निराशाजनक रहा था। केन भी अभ्यास के लिए नहीं उतर सके थे, हालांकि हमें पूरी उम्मीद है कि वे मैच के पूर्व पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगे। उनके स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार है। लाथम ने ईडन गार्डन मैदान के बारे में पूछे जाने पर कहा, यह एक बड़ा मैदान है और भारत के मुख्य मैदानों में से एक है। मैं यहां खेलने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। 
         
टीम की रणनीति के बारे में लाथम ने कहा, दूसरे मुकाबले के लिए कोई खास योजना नहीं है। आपको बस मौके पर चलने की जरूरत होती है। आपको एक अच्छी शुरुआत की जरूरत होगी और मुझे पूरी उम्मीद है कि हम पहले टेस्ट के अपने प्रदर्शन में सुधार करेंगे। यदि हम अपनी क्षमता के अनुसार अच्छी बल्लेबाजी तथा गेंदबाजी करने में सफल रहते हैं तो निश्चित रूप से हमारे लिए यहां मौका रहेगा। हालांकि हमें गर्मी और उमस से भी जूझना पड़ सकता है। 
                  
न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट में स्पिनरों, खासकर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ काफी जूझना पड़ा था। अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दोनों पारियों में कुल 10 विकेट चटकाए थे। 
 
लाथम ने कहा, यह अश्विन की गेंदबाजी की खासियत है। उन्होंने पिछले मुकाबले में दिखाया कि वह क्यों विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं। उनकी गेंदों में घुमाव, तेजी तथा विविधता है जो किसी भी बल्लेबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने में सक्षम है। (वार्ता)