गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Test cricket series, Sri Lanka England Test, Sri Lanka cricket team
Written By
Last Modified: चेस्टर ली स्ट्रीट , गुरुवार, 26 मई 2016 (17:18 IST)

श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला जीतने के लिए उतरेगा इंग्लैंड

श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला जीतने के लिए उतरेगा इंग्लैंड - Test cricket series, Sri Lanka England Test, Sri Lanka cricket team
चेस्टर ली स्ट्रीट। पहले टेस्ट मैच में पारी के अंतर से जीत दर्ज करने के बाद उत्साह से लबरेज इंग्लैंड शुक्रवार से यहां शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में भी श्रीलंका की कमजोरियों का फायदा उठाकर 3 मैचों की श्रृंखला में अजेय बढ़त हासिल करने की कोशिश करेगा।
 
इंग्लैंड ने जोनी बेयरस्टॉ के शतक तथा जेम्स एंडरसन के 10 विकेट की मदद से श्रीलंका को हैंडिंग्ले में पहले टेस्ट में पारी और 88 रन से हराकर 3 मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल की थी।
 
श्रीलंका के बल्लेबाज दोनों पारियों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और इंग्लैंड पहली पारी में 298 रन बनाने के बावजूद बड़े अंतर से जीत दर्ज करने में सफल रहा था। एंडरसन की खतरनाक गेंदबाजी के सामने श्रीलंका की टीम पहली पारी में केवल 91 रन पर ढेर हो गई और दूसरी पारी में भी 119 रन ही बना पाई।
 
इंग्लैंड की तेज और स्विंग लेती पिचों से श्रीलंका के बल्लेबाजों को तालमेल बिठाने के लिए जूझना पड़ा। पहली पारी में कप्तान एंजेलो मैथ्यूज और दूसरी पारी में कुसाल मेंडिस ही कुछ संघर्ष कर पाए।
 
एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और स्टीवन फिन की तिकड़ी फिर से श्रीलंका की इस कमजोरी का फायदा उठाने की कोशिश करेगी। विश्व के नंबर एक गेंदबाज ब्रॉड ने कहा कि उनकी टीम ने अभी अपनी शीर्ष फॉर्म हासिल नहीं की है।
 
उन्होंने कहा कि हमने अभी श्रृंखला नहीं जीती और पिछले मैच में हमारा प्रदर्शन औसत रहा था, लेकिन हम अगले मैच में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। अभी टेस्ट श्रृंखला जीतनी बाकी है और हमारा लक्ष्य सभी 9 टेस्ट ट्रॉफी हासिल करना है और इस सप्ताह हम इनकी संख्या 8 कर सकते हैं।
 
जहां तक श्रीलंका का सवाल है तो उसके गेंदबाजों ने पहले टेस्ट मैच में अपेक्षित प्रदर्शन किया। दासुन शनाका ने अपने पदार्पण मैच में ही इंग्लैंड के शीर्ष क्रम को झकझोर दिया था। दुशमंत चमीरा और रंगना हेराथ ने उनका अच्छा साथ दिया। चमीरा हालांकि चोटिल होने के कारण दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे और उनकी जगह सुरंगा लखमल को अंतिम एकादश में शामिल किए जाने की संभावना है। 
 
श्रीलंका की सबसे बड़ी समस्या बल्लेबाजी को लेकर है। उसके शीर्ष और मध्यक्रम के बल्लेबाजों को परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने में दिक्कत आई और विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला ने भी कहा कि उनकी टीम को परिस्थितियों से अच्छी तरह से तालमेल बिठाना होगा। 
 
उन्होंने कहा कि हैंडिग्ले हमारे लिए खराब टेस्ट मैच था और उम्मीद है कि हम अच्छी वापसी करेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
डेविड वॉर्नर ने की गेंदबाजों और फील्डरों की तारीफ